बिलासपुर। Pandit Sunderlal Sharma Open University News: पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय का पंचम दीक्षा समारोह चार अगस्त को दोपहर दो बजे से आनलाइन होगा। 12 शोधार्थियों को प्रत्यक्ष रूप से पीएचडी की उपाधि से नवाजा जाएगा। 23 होनहार आभासी समारोह में स्वर्ण पदक से सम्मानित होंगे। बेटों को पछाड़ते हुए इस बार भी बेटियों ने 13 पर पदक पर कब्जा किया है। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल व कुलाधिपति अनुसुइया उइके करेंगी। मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मौजूद रहेंगे।
दीक्षा भाषण इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नागेश्वर राव देंगे। समारोह दोपहर दो बजे शुरू होगा। दीक्षा समारोह को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विश्वविद्यालय में यह पहला मौका होगा जब आभासी यानी आनलाइन व्यवस्था के अनुरूप समारोह होगा। कुलपति डा. बंश गोपाल सिंह ने बताया कि समारोह में राजस्व, आपदा प्रबंधन, पुनर्वास एवं वाणिज्यिक कर मंत्री व बिलासपुर के प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल व उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल भी शामिल होंगे।
दीक्षा समारोह में सर्वप्रथम सिरपुर प्रशासनिक भवन से कार्यक्रम स्थल तक शोभायात्रा निकलेगी। इसके बाद कुलगीत और राष्ट्रगान होगा। राज्य गीत के बाद दीप प्रज्जवलन और माल्यार्पण की परंपरा पूरी की जाएगी। समारोह की घोषणा के साथ सबसे पहले पीएचडी उपाधि धारकों व स्वर्ण पदक प्राप्तकर्ताओं का शपथ ग्रहण होगा। इसके बाद उन्हें उपाधि प्रदान की जाएगी।
12,835 विद्यार्थियों को उपाधि की घोषणा
समारोह में विभिन्न् परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने वाले जनवरी से दिसंबर 2019 तक 2,105 व सत्र जुलाई-जून 2019-20 के 10,730 विद्यार्थियों को उनकी अनुपस्थिति में उपाधि प्रदान करने की घोषणा की जाएगी। कुल 12,835 उपाधि दिए जाएंगे।
पांच होनहारों को मिलेंगे तीन-तीन पदक
प्रावीण्य सूची में स्थान अर्जित करते वाले पांच होनहारों को तीन-तीन पदक से सम्मानित किया जाएगा। एमए राजनीति शास्त्र के विद्यार्थी कंदाला श्रीनिवास, चंद्रशेखर श्रीनिवास, डोलेश्वरी, एमए संस्कृत की छात्रा कविता, एमएससी गणित से चपू राम नागवंशी का नाम शामिल है।
यूट्यूब से जुड़ेंगे अतिथि
समारोह में यूट्यूब के माध्यम से सभी छात्र-छात्राएं और अतिथि जुड़ेंगे। विश्वविद्यालय ने वेबसाइट पर सूचना जारी करते हुए लिंक शेयर भी कर दिया है। हालांकि इसके लिए पंजीयन आवश्यक है। समारोह में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा।