Bas Accident: अमरकंटक से पेंड्रा जा रही यात्री बस पलटी, तीन लोग गंभीर रूप से घायल
Bas Accident: बाकी यात्रियों का इलाज कराकर उन्हें घर भेज दिया गया है पुलिस मामले की जाँच में लगी हैं।
By Manoj Kumar Tiwari
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Sun, 18 Feb 2024 11:49:23 AM (IST)
Updated Date: Sun, 18 Feb 2024 11:49:23 AM (IST)
घटना स्थल पर पलटी हुई बसHighLights
- बस दुर्गाधारा के रास्ते से यात्रियों को लेकर पेंड्रा आ रही थी
- डूमरपानी के पास अचानक बस अनियंत्रित होकर पलट गई
- आसपास के ग्रामीणों यात्रियों को बस से बाहर निकाला।
Bas Accident: नईदुनिया प्रतिनिधि, गौरेला पेंड्रा। अमरकंटक से पेंड्रा की और वापस आ रहीं यात्री बस शनिवार की दोपहर डूमरपानी के पास पलट गई। बस यात्रियों से भरी हुई थी। बस के अचानक अनियंत्रित होकर पलटने से सभी यात्री घबरा गए। यात्रीगण चीखने चिल्लाने लगे वही जैसे - तैसे बस से बाहर आने की कोशिश करने लगे। कुछ यात्री स्वतः ही बाहर आए कुछ लोगों को आसपास के ग्रामीणों ने बाहर निकाला। इस घटना में तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बाकी यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। पुरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है जहां अनूपपुर जिले के अमरकंटक से शनिवार को रविराज ट्रेवल्स की बस दुर्गाधारा के रास्ते से यात्रियों को लेकर पेंड्रा की ओर आ रही थी।
तभी डूमरपानी के पास अचानक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद लोग मदद के लिए चिल्लाने लगे।
बस में सवार कुछ लोगों ने दूसरों की मदद की। इधर पास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी गौरेला पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना में तीन यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। बाकी यात्रियों का इलाज करा कर उन्हें घर भेज दिया गया है पुलिस मामले की जाँच में लगी है।