मौत के मुंह से लौट आया यात्री, आजाद हिंद एक्सप्रेस से गिरा, तीन बोगियां ऊपर से गुजरीं
CG News: छत्तीसगढ़ में बिलास जोनल स्टेशन पर शुक्रवार को एक ऐसा हादसा हुआ, जिसने सभी को दहला दिया। यहां आजाद हिंद एक्सप्रेस से गिरा यात्री ट्रैक के बीचों-बीच आ गया। उसके ऊपर से तीन बोगियां गुजर गईं, लेकिन वह चमत्कारिक रूप से बच गया।
Publish Date: Sat, 09 Aug 2025 04:04:08 PM (IST)
Updated Date: Sat, 09 Aug 2025 04:04:37 PM (IST)
आजाद हिंद एक्सप्रेस से गिरा यात्री (सांकेतिक तस्वीर)HighLights
- बिलासपुर जोनल स्टेशन पर हुआ चमत्कार
- ट्रैक के बीचों-बीच आ गया यात्री
- यात्री को सिर में गंभीर चोट आई है
नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर। जोनल स्टेशन पर शुक्रवार को एक ऐसा हादसा हुआ, जिसने सभी का दिल दहला दिया। आजाद हिंद एक्सप्रेस से गिरा मानिकपुर निवासी यात्री ट्रैक के बीचों-बीच आ गया। उसके ऊपर से तीन बोगियां गुजर गईं, लेकिन वह चमत्कारिक रूप से बच गया। सिर में लगी गंभीर चोट के साथ घायल को आनन-फानन में सिम्स में भर्ती कराया गया है।
अचानक फिसलकर ट्रैक पर गिर गया युवक
घटना प्लेटफॉर्म चार और पांच के बीच हुई, जब मानिकपुर महावीर नगर निवासी युवक चलती आजाद हिंद एक्सप्रेस में चढ़ने का प्रयास करते हुए अचानक फिसलकर ट्रैक पर गिर गया। गिरते ही वह पटरियों के बीच दब गया और ऊपर से ट्रेन की तीन बोगियां निकल गईं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक ने अचानक सिर उठाया तो लोहे की चादर से टकराकर गंभीर चोट लगी। मौके पर मौजूद रेलवे कर्मचारी और यात्री तुरंत सक्रिय हुए और उसे सुरक्षित बाहर निकाला।
रेलवे की सुरक्षा पर उठे सवाल
घायल को तत्काल 108 एंबुलेंस से सिम्स अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया। लेकिन सिर की चोट को गंभीर मानते हुए निगरानी में रखा है। इस हादसे ने रेलवे सुरक्षा व्यवस्था और लापरवाही पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें- कोरबा में मैनेजर-कैशियर ने मिलकर नगर निगम को लगाया 80 लाख का चूना, पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा