यात्री ध्यान दें , 20 जनवरी से इन ट्रेनों के कुछ स्टेशनों में बदला जाएगा समय
सभी ट्रेनें ईस्ट कोस्ट रेलवे से छूटने और जोन से गुजरने वाली हैं।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Tue, 11 Jan 2022 10:40:00 AM (IST)
Updated Date: Tue, 11 Jan 2022 10:40:23 AM (IST)
.webp)
बिलासपुर। ईस्ट कोस्ट रेलवे से छूटने वाली 50 ट्रेनों का कुछ स्टेशनों में आगमन व प्रस्थान का समय बदलेगा। यह व्यवस्था 20 जनवरी से लागू होगी। इसके तहत कुछ ट्रेनें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के स्टेशनों से भी गुजरती हैं। संशोधन के साथ सभी जोन को जानकारी भी भेजी गई है, ताकि यात्री इससे अवगत रहें और उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो।
जिन ट्रेनों के समय में संशोधन किया गया, उनमें पुरी-अजमेर एक्सप्रेस अब रायगढ़ा स्टेशन में 02:30 बजे पहुंचकर 02:35 बजे रवाना होगी। इसी तरह रायपुर-विशाखापत्तनम स्पेशल बेलसोंडा में 06:37 बजे, महासमुंद 06:47 बजे, अरंड 06:59 बजे, भीमखोज 07:10 बजे, बागबहरा 07:22 बजे, कोमाखन 07:36 बजे, खरियाररोड 07:48 बजे, नवापारा रोड 08:03 बजे, लखना 08:18 बजे, हरिशंकर रोड 08:32 बजे, टुरेकेला रोड 08:42 बजे, कांटाभांजी 08:55 बजे,
मुरीवाहाल 09:19 बजे टिटलागढ़ 10:05 बजे पहुंचेगी। कुर्ला-पुरी एक्सप्रेस महासमुंद स्टेशन में 16:13 बजे, खरियार रोड 16:53 बजे, कांटाभांजी 17:10 बजे, अंगुल 01:35 बजे और अहमदाबाद- पुरी एक्सप्रेस महासमुंद स्टेशन में 17:00 बजे, बागबहरा 17:26 बजे, खरियार रोड 17:48 बजे और काटाभांजी स्टेशन में 18:45 बजे पहुंचेगी।
इसी तरह गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस का कांटाभांजी, पुरी- गांधीधाम एक्सप्रेस झारसुगुड़ा रोड, जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस रेढ़ाखोल, बीकानेर- पुरी एक्सप्रेस रेढ़ाखोल, अंगुल, ढेंकनाल और कुर्ला- भुवनेश्वर एक्सप्रेस का अंगुल व ढेंकानाल रेलवे स्टेशन में पहुंचने का समय बदला है। दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस और पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन भी अंगुल, ढेंकानाल स्टेशन में आगमन व प्रस्थान का समय बदला है। यह बदलाव केवल कुछ स्टेशनों के लिए है। अन्य स्टेशनों में ट्रेनें यथावत समय पर पहुंचेंगी।