कोटा रेल मंडल सुवासरा में ठहरेगी बीकानेर एक्सप्रेस, छह माह मिलेगी सुविधा
यात्रियों की मांग पर रेलवे ने लिया स्टापेज का निर्णय
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Sun, 02 Jan 2022 09:20:00 AM (IST)
Updated Date: Sun, 02 Jan 2022 09:20:03 AM (IST)

बिलासपुर। बिलासपुर- बीकानेर एक्सप्रेस (20845/20846) में सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा व मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इस ट्रेन का स्टापेज सुवासरा रेलवे स्टेशन में देने का निर्णय लिया है। यह सुविधा छह माह के लिए प्रायोगिक तौर पर दी जा रही है। बेहतर रिस्पांस मिलने पर अवधि बढ़ाने के साथ स्थाई भी की जा सकती है।
रेलवे बोर्ड का दिशा निर्देश है कि यात्रियों की सुविधाओं को पहली प्राथमिकता दी जाए। उनके बीच से आने वाली मांगों को प्रमुखता देते हुए उसे पूरा करने का प्रयास किया जाए। इसी के तहत ही पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा रेल मंडल में स्थित सुवासरा रेल्वे स्टेशन में अतिरिक्त ठहराव की सुविधा प्रदान की जा रही है। 20845 बिलासपुर - बीकानेर एक्सप्रेस सुवासरा रेलवे स्टेशन में 14.21 बजे पहुंचकर 14.23 बजे रवाना होगी।
इसी तरह 20846 बीकानेर - बिलासपुर एक्सप्रेस इस रेलवे स्टेशन में 13.42 बजे पहुंचकर 13.44 बजे रवाना होगी। छह माह तक यात्रियों के बीच इस सुविधा के एवज में मिलने वाले रिस्पांस का आंकलन किया जाएगा। यदि बेहतर रहा तो सुविधा की अवधि बढ़ाई भी जा सकती है।
एक अतिरिक्त स्लीपर कोच से चली ट्रेन
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व स्लीपर कोच में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए 22939/22940 हापा - बिलासपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। हापा - बिलासपुर शनिवार को हापा से इसी अतिरिक्त कोच के साथ रवाना हुई है। तीन जनवरी को बिलासपुर से यह ट्रेन अतिरिक्त कोच के साथ रवाना होगी।