यात्री ध्यान दें... पांच स्टेशनों में बदले समय पर पहुंचेंगी ये ट्रेनें
एक जनवरी से लागू होगी व्यवस्था, यात्रियों को मिलेगी राहत
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Fri, 17 Dec 2021 12:20:00 PM (IST)
Updated Date: Fri, 17 Dec 2021 12:20:10 PM (IST)
.webp)
बिलासपुर। एक जनवरी से पांच ट्रेनों का पांच स्टेशनों में आगमन व प्रस्थान समय बदलने वाला है। रेलवे का दावा है कि समय पर बदलने से उस स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। यह स्थाई व्यवस्था है। मसलन आगामी दिनों में ट्रेनें इसी समय पर पहुंचेंगी।
जिन ट्रेनों का समय बदला गया है। उनमें पहली ट्रेन 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस है। यह ट्रेन जनगांव में 05:39 बजे पहुंचकर 05:40 बजे छूटेगी। इसी तरह 22619 बिलासपुर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस वारंगल स्टेशन में 21:48 बजे पहुंचकर 21:50 बजे, 22815 बिलासपुर - एर्नाकुलम एक्सप्रेस वरंगल स्टेशन में 21:48 बजे पहुंचकर 21:50 बजे रवाना होगी। चौथी ट्रेन 17481बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस है। यह दो स्टेशनों में बदले समय पर पहुंचेगी। वेंकटगिरी स्टेशन में 19:59 बजे पहुंचकर 20:00 बजे और श्रीकालहस्ती स्टेशन में 20:49 बजे पहुंचकर 20:50 बजे गंतव्य के लिए रवाना हो जाएगी।
17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस ट्रेन सिरपुर कागजनगर रेलवे स्टेशन में 03:50 बजे पहुंचकर 03:51 बजे छूटेगी। इस ट्रेन का समय तत्काल प्रभाव लागू हो गया। अन्य ट्रेनें एक जनवरी से इसी समय पर पहुंचेंगे और छूटेंगी। यात्रियों की सुविधाओं और मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ऐसा किया है। जानकारी यह भी मिल रही है कि कुछ और ट्रेनों का समय बदलने की योजना बनाई जा रही है।
हालांकि वह ट्रेनें कौन सी हैं अभी इसकी घोषणा नहीं की गई है। अभी केवल प्रक्रिया चल रही है। इधर जिन ट्रेनों का इन पांच स्टेशनों में समय बदला गया है। उस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। केवल एक ट्रेन के समय को लेकर थोड़ी दिक्कत हो सकती है, क्योंकि हैदराबाद- रक्सौल एक्सप्रेस रात 03:50 बजे पहुंचेगी।