बिलासपुर। Bilaspur News: ट्रेनों में भीड़ बढ़ने के कारण यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। खासकर ऐसे यात्री जो त्योहार मनाने घर जाना चाहते हैं। उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे अब ऐसी ही ट्रेनों पर ध्यान दे रही है। ताकि यात्रियों आसानी से सुरक्षित गंतव्य तक पहुंच सके। इसी के तहत 08203/08204 दुर्ग-कानपुर स्पेशल ट्रेन एक स्लीपर कोच की सुविधा उपलब्ध करा रही है।
यह सुविधा मंगलवार से दुर्ग- कानपुर स्पेशल ट्रेन में उपलब्ध हो गई है। कानपुर- दुर्ग स्पेशल ट्रेन 13 अक्टूबर से अतिरिक्त कोच के साथ चलेगी। इससे स्लीपर कोच में यात्रा करने वाले यात्री लाभान्वित होंगे। पिछले दिनों सारनाथ एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं। हालांकि कई ट्रेनें और जिनमें प्रतीक्षा सूची है। यात्री इसी उम्मीद में रिजर्वेशन कराकर रखे हैं कि रेलवे की ओर से इनमें भी अतिरिक्त कोच लगाएं जाएंगे। खासकर हावड़ा- मुंबई रेल मार्ग की ट्रेनों प्रतीक्षा सूची कम होने की बजाय बढ़ती जा रही है।
इनमें भी सुविधा मिलेगी। पर पहले इसका अवलोकन किया जाएगा। रेलवे की एक टीम इसी पर नजर रखी हुई है। भीड़ और यात्रियों की मांग को देखते हुए अब कुछ पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में भी विस्तार किया जा रहा है। इनमें से एक 06070/ 06069 तिरुनेलवेली- बिलासपुर पूजा स्पेशल ट्रेन भी शामिल है। रेलवे इस ट्रेन की परिचालन अवधि एक फरवरी तक बढ़ा दी है। पूर्व में इस नौ नवंबर तक चलाने का निर्णय लिया गया था। कोच में किसी तरह बदलाव नहीं हुआ है। पहले की तरह ट्रेन दो पावर कार, छह सामान्य, तीन एसी-3, एक एसी-2 और 10 स्लीपर कोच के साथ चलेगी।
जांच नहीं, संक्रमण का खतरा
रेलवे यात्रियों की सुविधा को देखते हुए परिचालन अवधि बढ़ा रही है। अतिरिक्त कोच की सुविधा भी उपलब्ध करा रही है। पर सबसे महत्वपूर्ण कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए सख्ती बिल्कुल भी नहीं बरत रही है। स्टेशन हो या ट्रेन यात्री बिना मास्क के ही नजर आ रहे हैं।