Bilaspur News: दो ट्रेनों के यात्रियों को मिलेगी राहत, लगेंगे एसी अतिरिक्त कोच
यह सुविधा लिंक एक्सप्रेस वे हमसफ़र एक्सप्रेस में मिलेगी।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Tue, 28 Feb 2023 04:57:21 PM (IST)
Updated Date: Tue, 28 Feb 2023 04:57:21 PM (IST)

Bilaspur News: बिलासपुर। गर्मी बढ़ते ही ट्रेनों के एसी कोच की डिमांड बढ़ गई है। यही वजह है कि अब ट्रेनों में स्लीपर की जगह अतिरक्त एसी कोच लगाए जा रहे है। यह सुविधा लिंक एक्सप्रेस वे हमसफ़र एक्सप्रेस में मिलेगी।
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 18518/18517 विशाखात्तनम - कोरबा लिंक एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है | यह सुविधा 18518 विशाखात्तनम -कोरबा एक्सप्रेस में 01 मार्च 2023 से 31 मार्च तक तथा 18517 कोरबा - विशाखापत्तनम एक्सप्रेस में 02 मार्च से 01 अप्रैल तक उपलब्ध रहेगी | इस सुविधा की उपलब्धता से इस गाड़ी में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे। इसी तरह 20917/20918 इंदौर -पुरी हमसफर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है | यह सुविधा 20917 इंदौर-पुरी हमसफर में आज से शुरू हो गई है। वहीं 20918 पुरी - इंदौर हमसफर एक्सप्रेस में 02 मार्च को उपलब्ध रहेगी। इसी तरह और भी ट्रेनों में एसी कोच की आवश्यकता पड़ने लगी है। संबंधित विभाग द्वारा इसका आकलन कर, जिनमें ज्यादा आवश्यकता है उन ट्रेनों में इसी तरह अतिरिक्त कोच लगाकर यात्रियों को राहत देने की तैयारी कर रहा है।