यात्री ध्यान दे 30 को तिरूपति- बिलासपुर एक्सप्रेस परवर्तित मार्ग से चलेगी
एक मई को होने वाले इस कार्य के चलते एक ट्रेन को बदले रेलमार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Fri, 28 Apr 2023 04:48:50 PM (IST)
Updated Date: Fri, 28 Apr 2023 04:48:50 PM (IST)

बिलासपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के लिए ईस्ट कोस्ट रेलवे के संमबलपुर रेल मंडल के टिटलागढ़ - लाखोली रेलवे स्टेशन के बीच ब्रिज का कार्य किया जाएगा । एक मई को होने वाले इस कार्य के चलते एक ट्रेन को बदले रेलमार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।
वहीं दो ट्रेन एक मई और एक ट्रेन दो मई को रद रहेगी। इससे यात्रियों को परेशानी भी होगी। लेकिन निर्माण कार्य होने के बाद लाभ यात्रियों के साथ आम जनता को मिलेगी।
रेलवे के अनुसार एक मई 08527/ 08528 रायपुर - विशाखापत्तनम स्पेशल पैसेंजर और रायपुर से चलने वाली 08275 रायपुर-जूनागढ़ स्पेशल पैसेंजर रद रहेगी। वहीं दो मई को जूनागढ़ से चलने वाली 08276 जूनागढ़ - रायपुर स्पेशल पैसेंजर ट्रेन की सुविधा भी यात्रियों को नहीं मिलेगी। इसके अलावा 30 अप्रैल को तिरुपति से चलने वाली 17482 तिरुपति-बिलासपुर एक्सप्रेस रायपुर- टिटलागढ़ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़-सम्बलपुर-ईब-बिलासपुर होकर चलेगी। यह बेहद महत्वपूर्ण कार्य है। वैसे तो रेलवे वर्तमान में ट्रेनों को रद करने के पक्ष में नहीं रहती। लेकिन बेहद आवश्यकता पड़ने पर ट्रेनों को कैंसिल किया जाता है।
ब्रिज निर्माण के इस कार्य में भी ट्रेनों को रद करने की जरूरत है। लेकिन, रेल प्रशासन ने केवल तीन ट्रेन ही रद करने का निर्णय लिया है। दरअसल इन ट्रेनों के परिचालन समय में ही ब्रिज निर्माण कार्य चलेगा। यदि इस स्थिति में परिचालन किया जाता है तो इससे यात्रियों के साथ- साथ आम जनता को भी दिक्कत हो सकती है। इसलिए रेलवे ने इस समय को चुना है।
रेलवे का यह भी कहना है कि तिरूपति एक्सप्रेस के बदले मार्ग से चलने के कारण यात्रियों को कुछ ही देर की समस्या होगी। इसके बाद की तिथियों में परिचालन सामान्य रहेगा।