Railway News: बिलासपुर जोनल स्टेशन में ट्रेन से उतरते ही भटक रहे यात्री, व्यवस्था लचर
Railway News: यात्रियों को स्टेशन से बाहर निकलने में करनी पड़ रही मशक्कत, सूचना चस्पा नहीं होने के कारण बढ़ी मुसीबत
By anil.kurrey
Edited By: anil.kurrey
Publish Date: Thu, 17 Dec 2020 02:45:00 PM (IST)
Updated Date: Thu, 17 Dec 2020 02:45:00 PM (IST)

बिलासपुर। Railway News: जोनल स्टेशन में कोरोना के कारण प्रवेश व बाहर निकालने से लेकर कई तरह की व्यवस्थाएं की गईं है। इसकी जानकारी नहीं होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है।
ट्रेनों का परिचालन शुरू होने के बाद से यात्रियों को गेट क्रमांक तीन से प्रवेश और चार से बाहर निकलने की व्यवस्था की गई। इसके अलावा यह भी तय है कि प्लेटफार्म दो तीन और चार एवं पांच पर पहुंचने वाली ट्रेन के यात्री बाहर निकलने के लिए कौन से फुट ओवरब्रिज का उपयोग करेंगे। यही नियम प्रवेश करने वाले यात्रियों के लिए भी है, लेकिन रेलवे सूचना कही भी चस्पा नहीं की है। इसके चलते यात्री जहां से बाहर निकलना है उस ब्रिज की ओर चलते जाते हैं। ब्रिज तक जाने के बाद उन्हें लौटा दिया जाता है।
इसके बाद भारी भरकम लगेज लिए उन्हें प्लेटफार्म के दूसरे छोर तक जाना पडता है। इधर से उधर आने जाने के कारण यात्रियों को दिक्कत हो रही है। कई बार यात्रियों की ओर से इसकी शिकायत हो चुकी है। उन्होंने प्रवेश द्वार पर व्यवस्था की जानकारी देने वाला सूचना बोर्ड लगाने की मांग की है। इसके बाद भी अभी तक किसी तरह की व्यवस्था नहीं हो सकी है। इसके चलते यात्री परेशान। यह परेशानी उन यात्रियों को आ रही है, जो अचानक यात्रा करते हैं। प्रतिदिन सफर करने वाले यात्रियों को व्यवस्था की जानकारी है।
दो गेट अब तक बंद
जोनल स्टेशन में आठ प्लेटफार्म है। छह, सात और आठ में प्रवेश करने के लिए गेट एक या दो सुविधाजनक है। निर्माण कार्य के चलते गेट क्रमांक एक कोरोना काल से पहले बंद है। दो को कोरोना वायरस के कारण बंद कर दिया गया है। ऐसी स्थिति में इन तीन प्लेटफार्म के यात्रियों को बाहर निकलने के लिए प्लेटफार्म के दूसरे छोर तक जाना पडता है। किसी और गेट से बाहर निकलने की पाबंदी है।