Bilaspur News: उसलापुर स्टेशन में यात्रियों को जल्द मिलेगी सुविधाएं, चल रहा निर्माण कार्य
उसलापुर स्टेशन को सर्वसुविधायुक्त बनाने चरणबद्ध तरीके से कई काम कराए जा रहे हैं।
By Mohammad Safraj Memon
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Sat, 02 Dec 2023 06:36:30 AM (IST)
Updated Date: Sat, 02 Dec 2023 06:36:30 AM (IST)
उसलापुर स्टेशन में चल रहा निर्माण कार्य। बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। उसलापुर स्टेशन में यात्रियों को रेंप, लिफ्ट समेत मौसम के अनुकूल सुविधाएं उपलब्ध कराने तेजी से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। प्लेटफार्म में शेल्टर निर्माण का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। इसके बाद यात्रियों के लिए बैठक सुविधा और अन्य कार्य कराए जाएंगे।
उसलापुर स्टेशन को सर्वसुविधायुक्त बनाने चरणबद्ध तरीके से कई काम कराए जा रहे हैं। सरकुलेटिंग एरिया का सौंदर्यीकरण, स्टेशन बिल्डिंग के सामने रोड का निर्माण, मुख्य प्रवेश द्वार का चौड़ीकरण, दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए लिफ्ट एवं रेम्प का निर्माण कराया जा रहा है। साथ ही अतिरिक्त फुटओवर ब्रिज का निर्माण, पर्याप्त मात्रा में पंखे, बेहतर लाइटिंग व्यवस्था की जा रही है।
स्टेशन में कोच इंडिकेशन बोर्ड, ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड, एप्रोच रोड, प्रतिक्षालयों का नवीनीकरण कराया जाएगा । जिससे उसलापुर स्टेशन सुविधायुक्त व आकर्षक दिखाई देता है। यात्रियों को भविष्य में बेहतर आधुनिक सुविधाएं मिलेगी। रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर भव्य प्रवेश पोर्च बनाना, व्यवस्थित प्रवेश व निकासी द्वार बनाना, सुव्यवस्थित पार्किंग एरिया डेवलप करना, गार्डन विकसित कर सौंदर्यीकरण करना, स्थानीय कला-संस्कृति की चित्रकारी, बेहतर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करना, डिजाइनर साइनेजेस, चौड़े फुटओवर ब्रिज का निर्माण, प्लेटफार्म का फ्लोरिंग, अतिरिक्त प्लेटफार्म शेल्टर का निर्माण, प्लेटफार्म में अतिरिक्त शौचालय का निर्माण, प्रतीक्षालय का नवीनीकरण करना, महिलाओं, वरिष्ठजनों व दिव्यांगजनों के अनुकूल दीर्घकालिक सुविधाएं उपलब्ध कराना जैसे विभिन्न कार्य शामिल है |
ये सभी कार्य योजनाबद्ध तरीके से किए जा रहे है। पहले चरण में बैठक व छाया सुविधा उपलब्ध कराने सभी प्लेटफार्म के दोनों छोर में अतिरिक्त प्लेटफार्म शेल्टर निर्माण का कार्य जारी है। इसके अंतर्गत उसलापुर स्टेशन के सभी प्लेटफार्म में शेल्टर का स्ट्रकचर तैयार कर लिया गया है।