बिलासपुर। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों को कटनी रेल खंड के तीन प्रमुख स्टेशन बेलगहना, करगीरोड व पेंड्रारोड में ठहराव की सुविधा दी है। यह स्थानीय लोगों की मांग भी थी। जिसका बिलासपुर सांसद अरूण साव ने लोकार्पण किया। लोकार्पण कार्यक्रम करगीरोड स्टेशन में रखा गया था। इस मौके पर रेलवे के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
रेलवे की इस व्यवस्था के तहत अब पेंड्रारोड स्टेशन में 22830/22829 शालीमार-भुज एक्सप्रेस एवं 20472/20471 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस का ठहरेगी। इसी तरह करगी रोड स्टेशन में 15159/15160 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस और 18257/18258 बिलासपुर - चिरमिरी एक्सप्रेस का ठहराव दिया गया है। इसके अलावा बेलगहना रेलवे स्टेशन में 18257/18258 बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस ट्रेन में ठहरेगी। इन सभी स्टेशनों में एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की आवश्यकता थी। करगीरोड स्टेशन में तो ठहराव को लेकर आंदोलन भी हुआ था। रेलवे ने इसका आंकलन किया और यह महसूस किया कि यात्रियों को इन ट्रेनों की आवश्यकता है। इससे उन्हें राहत मिलेगी और वह गंतव्य पर सही समय व सुरक्षित पहुंचेंगे। ठहराव लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान सांसद साव ने भी यही जानकारी दी कि इन ट्रेनों के स्टापेज से यात्री कितने लाभान्वित होंगे। यह क्षेत्र की जनता के लिए बड़ी सुविधा है। आने वाले दिनों में और भी ट्रेनों का ठहराव देने का प्रयास करेंगे। उन्होंने अमृत भारत योजना के बारे में भी बताया। इस योजना के तहत स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है। यात्रियों को आने वाले दिनों में आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।
इन स्टेशनों में कुछ और ट्रेनों का ठहराव
जैतहरी स्टेशन में 18257/18258 बिलासपुर-चिरमिरी , 18247/18248 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस व 18241/18242 दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस और चंदिया रोड स्टेशन में 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल-एक्सप्रेस, 11751/11752 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस एवं 18247/18248 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की सुविधा भी दी गई है।
इस समय पर होगा आगमन व प्रस्थान
- 22830/22829 शालीमार-भुज पेंड्रारोड स्टेशन में 8:59 बजे पहुंचकर 9:01 बजे रवाना होगी। वापसी में 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस इस स्टेशन में 19:42 बजे पहुंचकर 19: 44 बजे छूटेगी।
- 20471/20472 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस का नौ अक्टूबर से पेंड्रारोड स्टेशन में ठहरेगी। इस ट्रेन का पेंड्रारोड स्टेशन पहुंचने का समय 19: 42 बजे निर्धारित की गई और 19.44 बजे छूटेगी। वापसी में 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस 18:52 बजे पहुंचकर 18:54 बजे पेंड्रारोड स्टेशन से रवाना होगी।
- 15159/15160 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस व 18257/18258 बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस करगी रोड स्टेशन 2:11 बजे पहुंचकर 2:13 बजे रवाना होगी और 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस 23:55 बजे पहुंचकर 23:57 बजे छूटेगी। वहीं 18257 बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस रात 12:33 बजे पहुंचकर 12:35 बजे और 18258 चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस 2:59 बजे पहुंचकर 3:01 बजे गंतव्य के लिए रवाना होगी।
-18257/18258 बिलासपुर-चिरमिरी बेलगहना में रात 12:49 बजे व 18258 चिरमिरी एक्सप्रेस 2:40 बजे पहुंचकर 2:42 बजे रवाना होगी।