Bilaspur News : बिलासपुर। गौरेला में सेवा ही समर्पण के तहत चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इसका लोगों ने लाभ लिया।
25 सितंबर एवं 26 सितंबर को सेवा और समर्पण कार्यक्रम के क्रम में जिले के ग्राम पंचायत दानीकुंडी के गोंडवाना भवन एवं ग्राम पंचायत अंधियारखोह के डाहीबहरा में निश्शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में पं. दीनदयाल उपाध्यय की छायाचित्र पर माल्यर्पण कर उनके जन्मदिन पर दीप प्रज्वलित अर्पित कर नमन किया एवं बूढ़ादेव का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
शिविर में दनीकुंडी के 123 मरीजों का परीक्षण कर निश्शुल्क दवाएं वितरित की गई एवं डाहीबहरा में भी बड़ी संख्या में लोगो स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया।
इसमें सभी को निशुल्क दवा वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष दिलीप यादव, कुबेर सर्राटी, जिला महामंत्री डा. शिवप्रताप राय, संदीप जायसवाल, तापस शर्मा, मोहित राजपूत, पूर्व मंडल अध्यक्ष मरवाही ओंकार सिंह ओट्टी, चिकित्सा प्रकोष्ठ से डा. रामनारायण राय, डा. गंभीर सिंह, डा. नरेंद्र पांडेय, जिला संयोजक डा. प्रवीण राय, डा. पवन सिंह, मरवाही से इंद्रपाल तिवारी, विजय बघेल, गोविंद गुप्ता, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मुकेश जायसवाल, युवा मोर्चा मरवाही से अनिल अहिरवार, संदीप मिश्रा,अयोध्या सिंह सेमरदर्री, अर्जुन सिंह सेमरदर्री, महेश सिंह पाव मंडल अध्यक्ष आजज, सूर्यकांत सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इसमें विशेष सहयोग पिनाकी हास्पिटल गौरेला के स्टाफ ने सहयोग किया।