बिलासपुर। Plantation in Bilaspur 2021: डीपी विप्र पीजी महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने बिलासपुर में हरियाली और पर्यावरण की रक्षा को लेकर रविवार को पौधा वितरण अभियान चलाया। सड़कों पर गुजर रहे लोगों को एक-एक पौधा देकर रक्षा का संकल्प दिलाया। पुलिस के जवान समेत बड़ी संख्या में लोगों ने इसमें भाग लेकर पर्यावरण को शुद्ध बनाने सहयोग करने समर्थन दिया।
विश्व पर्यावरण दिवस पर शुरू किया गया यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। रविवार को पर्यावरण की सुरक्षा व संरक्षण, संवर्धन के लिए जिला बिलासपुर यातायात पुलिस व सातवीं छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी, डीपी विप्र महाविद्यालय इकाई की ओर से पौधारोपण एवं वितरण कार्यक्रम किया जा रहा है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी यातायात रोहित बघेल ने कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बिलासपुर की पहचान हरियाली है। इसे हमें बनाए रखने में योगदान देना होगा। सड़क चौड़ीकरण से कई पेड़ बलिदान हुए हैं। पर्यावरण को वापस उसी स्थिति में लाने के लिए हम सब को मिल-जुलकर अधिक से अधिक पौधारोपण करना होगा।
अबकी बार बरसात में घर के आसपास भी लोगों को खाली पड़ी जमीन में पौधा लगाने प्रोत्साहित करना होगा। तभी यह लक्ष्य पूरा होगा। प्रकृति के प्रति हम सभी की जिम्मेदारी है कि पौधारोपण के साथ बड़े वृक्षों की भी रक्षा करें। दिनभर में कुल 95 पौधे लगाए गए वहीं 76 लोगों को वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में डीएसपी ललिता मेहर, लेफ्टिनेंट आशीष शर्मा, एनसीसी के कैडेट्स आकांक्षा, हरीश कुमार, शुभम शर्मा, यातायात विभाग से उमाशंकर पांडेय, सहायक उपनिरीक्षक आरक्षक डाकेश्वर साहू, शैलेंद्र सिंह, जावेद अली आदि उपस्थित थे।