PM Kisan Samman Nidhi: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। बिलासपुर जिले के 12 हजार 689 किसानों के लिए यह अच्छी खबर हो सकती है। ई-केवाईसी कराने के बाद इनके बैंक खातों में केंद्र सरकार धन बरसाएगा। केवाईसी होते ही किसानों के बैंक खाते में केंद्र सरकार राशि जमा कराएगी। केंद्र के निर्देश पर कृषि विभाग के मैदानी अमला द्वारा जिले के ब्लाकों में शिविर लगाने का निर्णय लिया है। गुस्र्वार से मस्तूरी ब्लाक में इसकी शुस्र्आत हो रही है जो 13 अप्रैल तक चलेगा। मस्तूरी ब्लाक के 165 गांव में शिविर लगाए जाएंगे। इसके लिए ग्राम एवं तिथिवार प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति भी की गई है। शिविर में किसानों के ई-केवाइसी आधार सीडिंग और नो लैंड सीडिंग का कार्य ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और पटवारी द्वारा कराए जाएंगे।

ये है योजना

- केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में उन किसानों को शामिल किया गया है जिनके पास अधिकतम पांच एकड़ कृषि भूमि है।

- पात्र किसानों के बैंक खाते में प्रतिवर्ष छह हजार स्र्पये की राशि केंद्र सरकार द्वारा जमा कराई जाती है।

- यह राशि एक साल में तीन किस्तों में किसानों को दिया जाता है।

- किसानों को अपनी पंजीकृत कृषि भूमि का सत्यापन (लैंड सिडिंग) कराना, अपने आधार कार्ड को बैंक खाते में लिंक कराना व ई-केवाईसी कराना अनिवार्य किया गया है।

- डाकघरों में किसानों का खाता खोलना भी अनिवार्य किया गया है।

इन किसानों को मिल रहा अवसर

- 12 हजार 689 किसान को बैंक खाते को आधार से लिंक कराना है।

- आधार कार्ड से ओटीपी आधारित ई-केवाईसी की सुविधा भी किसानों को दी जा रही है।

- 6,600 किसानों को डाकघरों में खाता खुलवाना है।

Posted By: Abrak Akrosh

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
  • Font Size
  • Close