नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। अहमदाबाद- हावड़ा एक्सप्रेस (12833) जहरखुरानी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपित को आरपीएफ की विशेष टीम ने पकड़ा है। आरोपित के कब्जे से नशीली दवा के साथ इस्तेमाल किए जाने वाले सामान भी बरामद किए गए हैं। मामले में कार्रवाई के लिए आरपीएफ ने जीआरपी को आरोपित व जब्त सामान जीआरपी के सुपुर्द कर दिया है।
घटना छह जुलाई को राजनांदगांव से दुर्ग के मध्य की है। अहमदाबाद-हावडा एक्सप्रेस के कोच संख्या एस- 4 की बर्थ संख्या 63 में दिब्येश सक्सेना निवासी एबी-58 फ्लैट नं 07 सेक्टर-01 साल्ट लेक सिटी कोलकाता (पश्चिम बंगाल) यात्रा कर रहे थे। वह बडोदरा से हावड़ा के लिए यात्रा कर रहे थे। उनका टिकट आरएसी था। उसी बर्थ पर आरएसी में एक और यात्री सफर कर रहा था। जिसने खाने की चीज में नशीली दवा खिलाकर उसका बैग चोरी कर लिया। घटना की सूचना पर मामले की गंभीरता को देखते घटना मे संलिप्त आरोपित की धरपकड़ के लिए बिलासपुर जोनल मुख्यालय के निर्देश पर एक टीम बनाई गई।
इसमें निरीक्षक नंद बहादुर के अलावा प्रधान आरक्षक राजेंद्र रायकवार व आरक्षक नासिर खान शामिल थे। शुक्रवार को 04121 सिंकदराबाद स्पेशल ट्रेन में समय लगभग 11:15 बजे दबिश देकर एक व्यक्ति को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना मनोज कुमार निवासी एन 28 बी-97 वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया, अशोक विहार, वजीरपुर -3,उत्तर पश्चिमी दिल्ली बताया। इसके बाद जब उसकी तलाशी ली गई तो हलकी गुलाबी रंग की 12 टेबलेट, घटना के लिए प्रयुक्त खाद्य पदार्थ बिस्किट, नमकीन, पेय पदार्थ व एक पीले रंग की स्टील की बाटल जिस पर स्प्रे, एक पीले रंग का प्लास्टिक, दो मोबाइल, 2,100 रुपये और यात्रा टिकट जब्त किया गया। जब्त टेबलेट के संबंध में उसने बताया कि इसका उपयोग वह यात्रियों को बेहोश करने के लिए करता है। पकड़े गए आरोपित को डोंगरगढ़ जीआरपी चौकी के सुपुर्द किया गया है।