नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर: शहर के सरकंडा थाना पुलिस ने नाबालिग को ब्लैकमेल करने के आरोप में एक युवक को बिहार के सीतामढ़ी से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने नाबालिग से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर उसके अश्लील वीडियो और फोटो ले लिया था। जिसके आधार पर वह पीड़िता को ब्लैकमेल कर रहा था। आरोपी युवक को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है।
सरकंडा टीआई निलेश पांडेय ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग की दोस्ती इंस्टाग्राम पर एक युवक से हुई थी। युवक ने उसे अपने झांसे में लेकर अश्लील वीडियो और फोटो ले लिया था। इसके बाद वह नाबालिग को अपने परिवार वालों से अलग रहने और अश्लील वीडियो फोटो भेजने के लिए दबाव बना रहा था।
नाबालिग ने जब उसे मना किया तो वह नाबालिग के फोटो वीडियो को वायरल करने की धमकियां देने लगा। नाबालिग ने इसकी जानकारी स्वजन को दी। तब उसकी मां ने सरकंडा थाने में पूरे मामले की शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने आईटी एक्ट और पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।
साइबर सेल की जांच में पता चला कि आरोपी बिहार का रहने वाला है। इसके आधार पर एक टीम को बिहार के सीतामढ़ी जिला अंतर्गत सिनयाही भेजा गया। टीम ने वहां पर कृष कुमार (19) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक के कब्जे से मोबाइल जब्त किया गया है। आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है।
यह भी पढ़ें: हाई कोर्ट ने सहायक उप निरीक्षकों के प्रमोशन पर लगाई रोक, पुलिस महानिदेशक से मांगा जवाब
बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र के पटवारी प्रशिक्षण केंद्र के पास रहने वाली महिला घर का दरवाजा बंद करना भूल गई। इसका फायदा उठाते हुए एक महिला उनके घर में घुसकर मोबाइल चोरी कर जाने लगी। इसी दौरान महिला की नींद खुली। उसने घर में घुसी महिला को देखकर शोर मचाया। तब तक चोरी करने घुसी महिला भाग निकली। पीड़ित की शिकायत पर सरकंडा पुलिस ने जुर्म दर्ज कर झारखंड में रहने वाली एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
सरकंडा के पटवारी प्रशिक्षण केंद्र के पास रहने वाली अनीश मसीह(35) निजी संस्थान में काम करती हैं। गुरुवार की रात काम से आने के बाद रात करीब 10 बजे से सो गई। महिला ने पुलिस को बताया कि अनीश ने जब कमरे की लाइट जलाकर देखा तो उनका मोबाइल गायब था। पीड़ित ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की। इसी तरह लिंगियाडीह में रहने वाले भावेश शाह ने मोबाइल चोरी की शिकायत की। दोनों मामलों में पुलिस संदेहियों की तलाश कर रही थी।
जांच के दौरान पता चला कि एक महिला शनिचरी रपटा के पास मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक तलाश रही है। तब पुलिस की टीम ने झारखंड कदमतली मोदी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में महिला गोलमोल जवाब दे रही थी। थाने लाकर कड़ाई करने पर उसने दो बच्चों के साथ शहर आकर अलग-अलग जगहों से चोरी करना बताया।