नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। नशेड़ियों को नशीली दवा बेचने वालों पर कार्रवाई के दौरान मिली जानकारी के बाद अब पुलिस ने उन्हें दवा उपलब्ध कराने वाले मेडिकल स्टोर संचालकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मंगलवार को पुलिस और ड्रग विभाग के अधिकारियों के साथ दो मेडिकल स्टोर में छापेमारी की। इस दौरान एक मेडिकल स्टोर में अवैध तरीके से नशीली दवा बेचने की बात सामने आई। पुलिस ने नशीली दवा बेचने वाले मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
कुछ दिन पहले नशीली दवा बेचने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान नशीली दवा बेचने वालों ने बताया कि वे तारबाहर स्थित मिनाक्षी मेडिकल स्टोर का संचालक खुशी चंद गुप्ता से बिना डाक्टर की पर्ची के दवा लेते हैं। इसे मंहगे दाम पर नशेड़ियों को बेच देते हैं। पुलिस की टीम ने पहले इसकी तस्दीक कराई। इसके बाद ड्रग विभाग के इंस्पेक्टर सुनील पांडा और सोनम जैन के साथ मिलकर मेडिकल स्टोर में छापेमारी की। मेडिकल स्टोर में नशीली दवाओं को बिना डाक्टर के पर्ची के नशेड़ियों को उपलब्ध कराया जा रहा था। स्टोर से ड्रग विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में भारी मात्रा में नशीली दवाओं को जब्त किया गया। मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
दो मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निरस्त करने भेजा प्रस्ताव
मीनाक्षी मेडिकल स्टोर में कार्रवाई के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि गायत्री नगर चौक स्थित मोहन मेडिकल और तारबाहर स्थित तिवारी मेडिकल में बिना डाक्टर के पर्ची के नशीली दवाओं की बिक्री की जा रही है। इस पर ड्रग विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस ने दोनों संस्थान में दबिश दी। पुलिस की टीम ने पंचनामा कार्रवाई के बाद मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त करने अनुशंसा की गई है।
संदेह के आधार पर मेडिकल स्टोर के दस्तावेजों की होगी जांच
खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने जानकारी दी है कि जिले में दर्जनों मेडिकल स्टोर ऐसे है जो नशीली दवा बेचने के मामले में संदेह के दायरे में आते हैं। ऐसे मेडिकल स्टोर की सूची तैयार कर ली गई है। इन सभी के दस्तावेजों की जांच की जाएगी साथ ही दवाओं की भी जांच की जाएगी, नशीली, नकली व अन्य प्रकार की दवाओं का स्टाक मिला तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वर्जन
शिकायत व संदेह के आधार पर इन मेडिकल स्टोर की जांच की गई है। इसमें मिनाक्षी मेडिकल स्टोर में बड़े पैमाने पर नशीली दवाएं मिली हैं। इसके खिलाफ कार्रवाई की गई है।
रवि गेंदले, एडिशनल ड्रग कंट्रोल