बिलासपुर। Bilaspur News: रेलवे ने दो ट्रेनों के परिचालन की अवधि बढ़ा दी है। इसके तहत अब 09205/09206 पोरबंदर-हावड़ा द्वि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन एक मई और 02905/02906 ओखा-हावड़ा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल तक चलेगी। विस्तार के साथ समय में भी बदलाव किया गया है।
पूर्व में पोरबंदर-हावड़ा ट्रेन 30 जनवरी तक ही चलाने का निर्णय लिया गया था। वहीं, ओखा- हावड़ा ट्रेन दो फरवरी तक चलाई जानी थी। यात्रियों के बीच इस ट्रेन की मांग है। जब से इसका परिचालन शुरू हुआ है कि ट्रेन में बर्थ खाली नहीं है। इन्हीं परिस्थितियों का आकलन और यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने विस्तार करने का निर्णय लिया है।
09205 पोरबंदर-हावड़ा द्वि -साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन फरवरी में तीन, चार, 10, 11, 17, 18, 24 व 25 तारीख, मार्च में तीन, चार, 10, 11, 17, 18, 24, 25 व 31 तारीख, अप्रैल में एक, सात, आठ, 14, 15, 21, 22, 28 व 29 तारीख और 09206 हावड़ा-पोरबंदर द्वि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन फरवरी में पांच, छह, 12, 13, 19, 20, 26 व 27 तारीख, मार्च में पांच, छह, 12, 13, 19, 20, 26 व 27 तारीख, अप्रैल में दो, तीन, नौ, 10, 16, 17, 23, 24 व 30 तारीख और एक मई को छूटेगी।
कोच में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। ट्रेन पहले की तरह पांच एसी थ्री, एक एसी टू, 10 स्लीपर, चार सामान्य कोच के साथ चलेगी। 02905/02906 ओखा-हावड़ा-ओखा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन भी इतने ही कोच के साथ चलेगी। ट्रेन में उन्हीं यात्रियों को यात्रा की अनुमति दी जाएगी, जिनका टिकट कंफर्म है।
प्रमुख स्टेशनों में पहुंचने का समय
09205/09206 पोरबंदर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन पोरबंदर से 08:50 बजे छूटेगी। 19:16 बजे वडोदरा, 09:30 बजे नागपुर, 11:31 बजे गोंदिया, 12:50 बजे राजनांदगांव, 13:35 बजे दुर्ग, 14:15 बजे रायपुर, 16:10 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। हावड़ा पहुंचने का समय 03:15 बजे निर्धारित है। वापसी में हावड़ा से 21:10 बजे छूटेगी और 07:40 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। इसी तरह 02905/02906 ओखा-हावड़ा ट्रेन ओखा से 08:40 बजे छूटकर 08:58 बजे द्वारिका, 19.16 बजे वडोदरा, 16:10 बजे बिलासपुर पहंुचेगी। वापसी में हावड़ा से 21:10 बजे छूटेगी और 07:40 बजे बिलासपुर पहुंचेगी।