Bilaspur News: बिलासपुर। छात्र-छात्राओं को जीवन में सफलता हेतु सैद्धांतिक के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करने एवं कल्पनाशीलता का विकास करने पर विशेष जोर देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही उन्होंने ई-लाइब्रेरी तथा कौशल विकास एवं अनौपचारिक शिक्षा केंद्र शीघ्र यहां शुरू किए जाने की जानकारी दी। ये बातें भिलाई के शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय के कुलपति डा एमके वर्मा ने कहा।
शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय बिलासपुर में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद नई दिल्ली के निर्देशानुसार प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए 20 सितम्बर से सात अक्टूबर 2023 तक 14 दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम एआईसीटीई मान्यता प्राप्त सभी इंजीनियरिंग महाविद्यालयों के लिए अनिवार्य है। सर्वप्रथम डॉ वर्मा ने नवप्रवेशित छात्र छात्रों का महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय की ओर से स्वागत किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने छात्र- छात्राओं को विश्वविद्यालयीन पाठ्यक्रम के बारे में अवगत करते हुए उन्हें कार्यसारणी बनाकर उसके अनुरूप कार्य करने हेतु प्रेरित किया। इंजीनियरिंग की संस्थाओं में छात्र - छात्राएं विभिन्न विचारों, पृष्ठभूमियों एवं सोच के साथ प्रवेश लेते हैं। फिर छात्र छात्राओं का संस्था के नए वातावरण के साथ सही तालमेल स्थापित करना एवं उनमें एक सकारात्मक सोच का विकास करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। दो सप्ताह चलने वाले इस इंडक्शन कार्यक्रम में विभिन्न शारीरिक , बौद्धिक, कलात्मक, विशिष्ट व्याख्यान, प्रेरक व्याख्यान तथा सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इन गतिविधियों में योग, खेलकूद, चित्रकारी, गायन , नृत्य, निबंध लेखन, वाद विवाद प्रतियोगिता आदि शामिल हैं। साथ ही साथ छात्र छात्राओं को स्थानीय क्षेत्रों जैसे चिकित्सालय, अनाथालय, वृद्धाश्रम आदि का भ्रमण भी कराया जाना है जिससे कि छात्रों का सर्वागीण विकास हो सके। कार्यक्रम के शुभारम्भ पर कार्यक्रम के औपचारिक उद्घाटन एवं छात्र छात्राओं को सम्बोधित करने छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानन्द तकनीकी विश्वविद्यालय (सीएसवीटीयू) भिलाई के कुलपति डॉ एमके वर्मा शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय पहुंचे।
संस्था के प्राचार्य डॉ बी एस चावला ने डॉ वर्मा का महाविद्यालय परिवार की ओर से स्वागत करते हुए छात्र- छात्राओं से आह्वान किया कि वे इस कार्यक्रम के माध्यम से अधिक से अधिक ज्ञान अर्जित करें। उक्त 14 दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम संस्था के प्राचार्य डॉ बी एस चावला के कुशल मार्गदर्शन, डॉ जीएस सिंह, डॉ अवनीश उपाध्याय तथा प्रो आरके डहरिया के साथ साथ समस्त प्रथम वर्ष प्राध्यापकों के सफल समन्वयन एवं संस्था के सभी विभागाध्यक्षों, प्राध्यापकों, अधिकारियों तथा कर्मचारियों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।