Bilaspur Railway News: हावड़ा स्टेशन में ट्रेनों का दबाव, इसलिए कुछ शालीमार से होंगी रवाना
Bilaspur Railway News: नवंबर व जनवरी में रहेगी व्यवस्था
By sandeep.yadav
Edited By: sandeep.yadav
Publish Date: Tue, 21 Sep 2021 07:24:08 AM (IST)
Updated Date: Tue, 21 Sep 2021 07:24:08 AM (IST)

बिलासपुर। Bilaspur Railway News: दक्षिण पूर्व रेलवे के हावड़ा रेलवे स्टेश्ान में ट्रेनों के अत्यधिक दबाव के देखते हुए रेलवे ने कुछ ट्रेनों को शालीमार से रवाना करने का निर्णय लिया है। हालांकि यह व्यवस्था नवंबर व जनवरी महीने में कुछ तारीखों के लिए की गई है, ताकि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो। इसके तहत 02101/02102 कुर्ला - हावड़ा स्पेशल ट्रेन दो नवंबर को शालीमार में समाप्त हो जाएगी।
इसी तरह चार नवंबर को यह ट्रेन हावड़ा की जगह शालीमार स्टेशन से कुर्ला के लिए छूटेगी। रेलवे ने इसका परिचालन समय भी निर्धारित किया है। जिसके तहत ट्रेन शालीमार से 21:05 बजे छूटकर 21:18 बजे सांतरागाछी स्टेशन पहुंचेगी। विपरित दिशा में यह ट्रेन सांतरागाछी स्टेशन में 02:55 बजे पहुंचेगी। शालीमार पहुंचने का समय 03:20 बजे निर्धारित किया गया है। वहीं 09205/09206 पोरबंदर - हावड़ा स्पेशल ट्रेन 13 जनवरी को शालीमार स्टेशन तक चलेगी और यहीं से पोरबंदर के लिए छूटेगी।
यह ट्रेन शालीमार से 21:05 बजे रवाना होकर 21:13 बजे सांतरागाछी पहुंचेगी। वापसी में सांतरागाछी पहुंचने का समय 02:55 बजे और शालीमार 03:20 बजे पहुंचेगी। तीसरी ट्रेन जो प्रभावित रहेगी वह 02905/02906 ओखा-हावड़ा स्पेशल ट्रेन है। यह ट्रेन 16 जनवरी को शालीमार में समाप्त होगी और 18 जनवरी को शालीमार- ओखा स्पेशल ट्रेन बनकर छूटेगी। दरअसल यह निर्णय इसलिए लिया गया है, क्योंकि अभी कोरोना संक्रमण का खतरा है।
एक ही स्टेशन में ट्रेनों का दबाव रहेगा तो यात्रियों की संख्या भी उतनी ही अधिक रहेगी। यह भीड़ संक्रमण बढ़ने का का कारण बन सकती है। कुछ और ट्रेनों को शालीमार से चलाने पर चर्चा चल रही है। इस पर निर्णय होने के बाद ही सूचना जारी की जाएगी।