टाइगर रिजर्व मामले में जनहित याचिका, फिर दो सप्ताह बढ़ी सुनवाई
बिलासपुर। कोरिया जिले में गुरु घासीदास टाइगर रिजर्व को लेकर दायर जनहित याचिका पर बुधवार को सुनवाई हुई। दोनों पक्षों को सुनने के बाद प्रकरण की सुनवाई फिर से दो सप्ताह के लिए टल गई है। कोरिया निवासी सामाजिक कार्यकर्ता अजय दुबे ने वकील हर्षवर्धन के जरिए हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। इसमें बताया है कि पूर्ववर्ती भाजपा शासन क
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Wed, 27 Jan 2021 06:57:39 PM (IST)
Updated Date: Wed, 27 Jan 2021 06:57:39 PM (IST)

बिलासपुर। कोरिया जिले में गुरु घासीदास टाइगर रिजर्व को लेकर दायर जनहित याचिका पर बुधवार को सुनवाई हुई। दोनों पक्षों को सुनने के बाद प्रकरण की सुनवाई फिर से दो सप्ताह के लिए टल गई है।
कोरिया निवासी सामाजिक कार्यकर्ता अजय दुबे ने वकील हर्षवर्धन के जरिए हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। इसमें बताया है कि पूर्ववर्ती भाजपा शासन काल में 2011 में कोरिया जिले के अंतर्गत वन क्षेत्र को तत्कालीन राज्य सरकार ने गुरु घासीदास के नाम से टाइगर रिजर्व बनाने की घोषणा की थी। लेकिन इस घोषणा पर अब तक अमल नहीं हो सका है। शासन की घोषणा के बाद इसके लिए अभी तक अधिसूचना भी जारी नहीं की है। इसके चलते टाइगर रिजर्व का काम शुरू नहीं हो सका है। याचिका में बताया है कि राज्य शासन ने टाइगर रिजर्व के लिए अधिकारिक घोषणा की थी और इस पर शीघ्र अमल में लाने का भरोसा दिलाया गया था। लेकिन इस संबंध में अधिसूचना जारी नहीं होने के कारण बजट भी स्वीकृत नहीं हो पाया है। याचिका में शासन की इस योजना को अमल में लाने के लिए आदेशित करने की मांग की गई है। मामले में काफी समय से सुनवाई लंबित है। पिछली सुनवाई के दौरान शासन ने जवाब के लिए समय मांगा। आज बुधवार को फिर से चीफ जस्टिस पीआर रामचंद मेनन व जस्टिस पीपी साहू की युगलपीठ में सुनवाई हुई। इस दौरान दोनों पक्षों ने बहस की। वकीलों के तर्कों को सुनने के बाद कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई दो सप्ताह बाद निर्धारित की है।