बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)।Rail News Bilaspur: यात्रियों के लिए राहत की खबर है। रेल प्रशासन ने उनकी सुविधा व मांग को देखते हुए तिरुनेलवेल- बिलासपुर सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार कर दिया है। अब यह ट्रेन एक फरवरी तक चलेगी। हालांकि पूर्व में इसे नौ नवंबर तक ही चलाने का निर्णय लिया गया था। जिसे लेकर यात्रियों मायूसी थी। वह लगातार यह मांग कर रहे थे कि परिचालन की अवधि और बढ़ाई जाए। जिसके बाद ही रेलवे ने यह निर्णय लिया है।
कोरोना संक्रमण के दौरान इस ट्रेन के पहिए भी थमे हुए थे। पर जब इसका परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया गया, तब यह घोषणा भी की गई कि यह पूजा स्पेशल बनकर कुछ अवधि के लिए चलेगी। यात्री इस निर्णय से नाखुश नहीं थे, बल्कि राहत महसूस कर रहे थे कि कम से कम साउथ के लिए एक ट्रेन की सुविधा सीधे बिलासपुर से मिल रही है। इसकी यात्रियों को आवश्यकता भी थी।
इसी के तहत ट्रेन 06070 नंबर के साथ तिरुनेलवेली - बिलासपुर के लिए प्रत्येक रविवार और 06069 नंबर से प्रत्येक मंगलवार को बिलासपुर से तिरुनेलवेली के लिए छूट रही थी। पर परिचालन की अवधि समाप्त होने वाली थी। जिसे लेकर यात्री चिंतित थे और लगातार रेल प्रशासन से परिचालन अवधि बढ़ेगी या नहीं इसकी जानकारी भी ले रहे थे।
ट्रेन में भी भीड़ है। इसे देखते हुए ही रेलवे ने इसे एक फरवरी तक चलाने का निर्णय लिया है। इसी के तहत 30 जनवरी से तिरुनेलवेली- बिलासपुर पूजा स्पेशल और बिलासपुर - तिरुनेलवेली प्रत्येक मंगलवार को एक फरवरी तक चलेगी। इस ट्रेन में कोच सुविधा में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। पहले की तरह यह ट्रेन दो पावरकार, छह सामान्य, तीन एसी-3, एक एसी-2 और 10 स्लीपर कोच के साथ चलेगी।