Rail News in Bilaspur: तीन दिन बाद आरपीएफ ढूंढ निकाली आर्टिफिशियल ज्वेलरी से भरा बैग
Rail News in Bilaspur: सहयात्री गलती से ले गया था घर, पोस्ट आकर सुरक्षित लौटाया
By anil.kurrey
Edited By: anil.kurrey
Publish Date: Mon, 15 Nov 2021 06:30:00 AM (IST)
Updated Date: Mon, 15 Nov 2021 06:30:14 AM (IST)

बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)।Rail News in Bilaspur: तीन दिन की मशक्कत के बाद आखिरकार आरपीएफ ने आर्टिफिशियल ज्वेलरी से भरा महिला यात्री का बैग ढूंढ निकाला। जांच के दौरान पता चला की एक सहयात्री भूलवश बैग घर ले गया था। जिसे उसने खोला भी नहीं था। रविवार को यात्री को ज्वेलरी से भरे बैग को लौटाया गया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था।
मुंबई भरनीत बिल्डिंग चापकोप सेक्शन 08, ए/301 कांदीवाली वेस्ट निवासी आरती मनीष सोनी 11 नवंबर को 01051 से एलटीटी हावड़ा समरसता स्पेशल ट्रेन में रायपुर तक सफर की। उनका रिजर्वेशन बी-1 कोच की बर्थ संख्या 36 में था। रायपुर स्टेशन पर उतरते समय उनका बैग सीट पर ही छूट गया। याद आने पर यात्री ने रायपुर आरपीएफ पोस्ट को सूचना दी। पर सीट में बैग नहीं मिला। तब दूसरे दिन यात्री भारतीय रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139 पर सूचना दी।
इस पर बिलासपुर आरपीएफ पोस्ट ने महिला यात्री से संपर्क किया। तब यात्री ने बताया की बैग आर्टीफिशियल ज्वेलरी रखी हुई थी। जिसकी कीमत 50 हजार रुपये है। इस पर आरपीएफ ने सीसीटीवी फुटेज देखकर बैग पहचानने के लिए यात्री को आरपीएफ पोस्ट बुलाया। जहां उक्त महिला यात्री द्वारा अपने बैग की पहचान सहयात्री के बैग के रूप में की गई। पीआरएस के जरिए सहयात्री की जानकारी निकाली गई और उनसे संपर्क किया गया।
जब उनसे बैग के बारे में पूछा गया तब यात्री ने बताया वह गलती से अपने बैग की स्थान पर महिला यात्री का बैग लेकर आ गया। दोनों का बैग एक जैसा था। यात्री ने बैग लाकर आरपीएफ पोस्ट में जमा किया। पोस्ट में बैग को खोला गया। महिला यात्री ने पूरी ज्वेलरी होने की पुष्टि की। इसके बाद कागजी प्रक्रिया कर बैग यात्री के सुपुर्द कर दिया गया।