Rail News in Bilaspur: तीसरी लाइन का निर्माण, इस तारीख में ये ट्रेनें चलेंगी परिवर्तित मार्ग से, पढ़ें पूरी खबर
Rail News in Bilaspur: कुछ ट्रेनें देर से होगी रवाना इससे यात्रियों को होगी परेशानी।
By anil.kurrey
Edited By: anil.kurrey
Publish Date: Sat, 30 Oct 2021 03:20:00 PM (IST)
Updated Date: Sat, 30 Oct 2021 03:20:43 PM (IST)

बिलासपुर।Rail News in Bilaspur: दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद रेल मंडल के अंतर्गत मानिकगढ़-विहिरगांव-वरोरा स्टेशनों के बीच तीसरी रेल लाइन का कार्य के लिए नान इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा। यह कार्य 30 अक्टूबर से 14 नवंबर तक चलेगा। इसके कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
03, 06, 10 एवं 13 नवंबर को कोरबा से चलने वाली 02647 कोरबा- कोचुवेलि स्पेशल ट्रेन बिलासपुर-रायपुर-बल्हारशाह-विजयवाड़ा-गंगाधर-कोचुवेलि रेल मार्ग के स्थान पर यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग बिलासपुर-रायपुर-टिटलागढ़-विजयनगरम-दुव्वाडा- विजयवाड़ा होकर चलेगी।
01, 04, 08 एवं 11 नवंबर को कोचुवेलि से चलने वाली 02648 कोचुवेलि- कोरबा स्पेशल ट्रेन कोचुवेलि-गंगाधर-विजयवाड़ा-बल्हारशाह-रायपुर-बिलासपुर रेल मार्ग के स्थान पर यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग विजयवाड़ा-दुव्वाडा-विजयनगरम-टिटलागढ़-रायपुर-बिलासपुर होकर चलेगी। 06 नवंबर को सिकंदराबाद से चलने वाली 07007 सिकंदराबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद-बल्हारशाह-गोंदिया-रायपुर-बिलासपुर-दरभंगा रेल मार्ग के स्थान पर यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग सिकंदराबाद-निजामाबाद-मुदखेड़-पिंपलखुटी-मूरी-नागपुर-गोंदिया होकर चलेगी।
इसी तरह नौ नवंबर को दरभंगा से चलने वाली 07007 दरभंगा-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन दरभंगा-बिलासपुर-रायपुर-गोंदिया-बल्हारशाह-सिकंदराबाद रेल मार्ग के स्थान पर यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग गोंदिया-नागपुर-मूरी-पिंपलखुटी-मुदखेड़-निजामाबाद-सिकंदराबाद होकर चलेगी।
ये चलेंगी देरी से
नौ नवम्बर को यशवंतपुर से चलने वाली 02251 यशवंतपुर-कोरबा स्पेशल ट्रेन एक घंटे देरी से रवाना होगी।