Rail News in Bilaspur: सोमवार से पटरी पर आएगी दुर्ग- अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
Rail News in Bilaspur: कोरोना संक्रमण की पहली लहर के बाद से थमे थे पहिए।
By anil.kurrey
Edited By: anil.kurrey
Publish Date: Sun, 12 Sep 2021 03:40:00 PM (IST)
Updated Date: Sun, 12 Sep 2021 03:40:38 PM (IST)

बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)।Rail News in Bilaspur: कोरोना संक्रमण की पहली लहर के दस्तक के साथ दुर्ग- अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन के थमे पहिए सोमवार से चलने लगेंगे। महत्वपूर्ण के साथ यात्रियों के लिए सुविधाजनक ट्रेन होने के कारण यात्री इसके परिचालन शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। मांग भी उठी। जिसके बाद इसे चलाने का निर्णय लिया गया। हालांकि अन्य ट्रेनों की तरह इसे भी स्पेशल बनाकर चलाई जाएगी।
संक्रमण का डर अभी भी है। पर सारे कामकाज पटरी पर आ गए हैं। इनमें ट्रेनों का परिचालन भी शामिल है। ट्रेनों में भीड़ है और प्रतीक्षासूची भी नजर आने लगी है। इसे देखते हुए ही रेलवे अब बची हुई ट्रेनों को शुरू करने की तैयारी कर रही है। इसमें दुर्ग- अजमेर एक्सप्रेस के अलावा दुर्ग - जम्मूतवी एक्सप्रेस भी शामिल है। यह ट्रेन 14 सितंबर से पटरी पर आएगी। वही दुर्ग- अजमेर की सुविधा सोमवार 13 सितंबर से मिलने लगेगी। 08217 नंबर के साथ यह ट्रेन से प्रत्येक सोमवार को और 08218 से 14 सितंबर को अजमेर-दुर्ग प्रत्येक मंगलवार को छूटेगी।
कुछ महीने बाद परिचालन बंद होने की चिंता भी नहीं है, क्योंकि रेलवे ने इसकी घोषणा के साथ यह भी कहा है कि ट्रेन आगामी सूचना तक जारी रहेगी। यह ट्रेन सोमवार को दुर्ग से 16:00 बजे रवाना होगी तथा दूसरे दिन 17.45 बजे अजमेर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। अजमेर से छूटने वाली 19.25 बजे रवाना होगी तथा दूसरे दिन 22:10 बजे दुर्ग स्टेशन पहुंचेगी। इसे 20 कोच के साथ चलाया जाएगा। मालूम हो कि यह ट्रेन बिलासपुर नहीं आती। इसकी बजाय उसलापुर रेलवे स्टेशन से सीधे बाइपास होते हुए रायपुर- दुर्ग के लिए रवाना हो जाती है।