Rail News in Bilaspur: आरपीएफ नियंत्रण कक्ष में सूचना देकर मांगी मदद, गुम होने से बच गया सोने का हार
Rail News in Bilaspur: हावड़ा- सीएसटीएम गीतांजलि का मामला।
By anil.kurrey
Edited By: anil.kurrey
Publish Date: Fri, 12 Nov 2021 02:53:00 PM (IST)
Updated Date: Fri, 12 Nov 2021 02:53:00 PM (IST)

बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)।Rail News in Bilaspur: हावड़ा- सीएसटीएम गीतांजलि स्पेशल ट्रेन में एक यात्री का सोने का हार व कपड़े गलती से छूट गया। परेशान यात्री ने तत्काल मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष को सूचना देकर मदद मांगी। इस पर आरपीएफ ने ट्रेन के बिलासपुर पहुंचते ही बैग को उतार लिया। इससे हार व यात्री के जरुरी सामान गुम होने से बच गया। बाद में सामान को सुरक्षित लौटा दिया गया। झारखंड निवासी विश्वास राय इस ट्रेन में हावड़ा से टाटानगर रेलवे स्टेशन तक यात्रा कर रहे थे। टाटानगर स्टेशन में उतरते समय हड़बड़ी में वे अपना बैग एस-5 कोच की बर्थ नंबर 47 पर ही भूल गए। बैग के अंदर 28 हजार कीमत का सोने का हार, कपड़े व जरुरी सामान थे।
हालांकि जब उन्हें सूचना मिली तब तक ट्रेन बिलासपुर रेल मंडल के दायरे में आ चुकी थी। इसलिए उन्होंने यहां के सुरक्षा नियंत्रण कक्ष को जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद शिफ्ट अधिकारी सहायक उप निरीक्षक वीबी सिंह ने प्लेटफार्म में तैनात हो गए। ट्रेन के पहुंचते ही उन्होंने कोच अटैन किया। बैग यथावत सीट पर सुरक्षित रखा हुआ था। इसके बाद बैग को लेकर आरपीएफ पोस्ट पहुंचे और यहां खोलकर देखा तो यात्री की सूचना के मुताबिक हार, कपड़े व अन्य जरुरी सामान रखे हुए थे।
उन्होंने बैग सही सलामत मिलने की जानकारी कंट्रोल को दी। कंट्रोल से यात्री को बताया गया। जिसे लेने के लिए उनका रिश्तेदार बिलासपुर निवासी सुवेंदु सरकार आरपीएफ पोस्ट पहुंचा। इस दौरान यात्री से दोबारा बात की गई और बैग लेने पहुंचे युवक की पहचान बताई गई। पूरी तरह संतुष्टि के बाद बैग रिश्तेदार को सौंप दिया गया। मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों से लगातार कोई न कोई ट्रेन में यात्री कीमती सामान भूल रहे हैं। पर आरपीएफ की तत्परता से सामान न चोरी हो रही और गुम होने से भी बच जा रहा है।