Rail News in Bilaspur: चार माह मदन महल स्टेशन में नहीं ठहरेगी नर्मदा व अमरंकटक स्पेशल ट्रेन
Rail News in Bilaspur: अप लाइन निर्माण कार्य के चलते 30 जनवरी तक यात्रियों को होगी परेशानी।
By anil.kurrey
Edited By: anil.kurrey
Publish Date: Wed, 29 Sep 2021 02:53:00 PM (IST)
Updated Date: Wed, 29 Sep 2021 02:53:58 PM (IST)

बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। Rail News in Bilaspur: पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर रेल मंडल के मदन महल रेलवे स्टेशन में अप लाइन निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसके चलते इस स्टेशन में ठहरने वाली 08234 बिलासपुर-इंदौर स्पेशल ट्रेन एवं 02853 दुर्ग-भोपाल स्पेशल ट्रेन ठहराव चार महीने के लिए बंद कर दिया गया। यात्रियों को जनवरी तक असुविधा होगी। इस अवधि में दोनों ट्रेनें स्टेशन में नहीं रूकेंगी। हालांकि यहां अस्थाई ठहराव था। पर यात्रियों को इससे राहत थी। उनकी मांग पर ठहराव की सुविधा दी गई थी। रेलवे के अनुसार 08234 बिलासपुर-इंदौर स्पेशल ट्रेन एक अक्टूबर से 31 जनवरी और 02853 दुर्ग-भोपाल स्पेशल ट्रेन का 30 सितंबर से 30 जनवरी तक मदन महल रेलवे स्टेशन में नहीं ठहरेगी। रेलवे ने यह सूचना इसलिए पहले से दे रही है, ताकि यात्रियों को असुविधा न हो और न उनके द्वारा किसी तरह विरोध किया जाएगा। ठहराव समेत अन्य मांगों को लेकर कई रेलवे स्टेशनों में विरोध प्रदर्शन तक हो गया है।
अब सारनाथ स्पेशल ट्रेन वाराणसी स्टेशन में पांच मिनट ठहरेगी
05159/ 05160 छपरा - दुर्ग स्पेशल ट्रेन का वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन में ठहराव का समय दो मिनट से बढ़ाकर पांच मिनट कर दिया गया है। इससे यात्रियों को सुविधा होगी। इसके साथ ही ट्रेन के एसएलआर से होने वाले पार्सल परिवहन की लोडिंग व अनलोडिंग में राहत मिलेगी। पहले कम समय तक ठहराव के कारण इसमें परेशानी होती थी। इस नई व्यवस्था के तहत 05159 छपरा-दुर्ग स्पेशल ट्रेन वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन 11:50 बजे पहुंचकर 11:55 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार 05160 दुर्ग-छपरा स्पेशल ट्रेन 16:40 बजे पहुंचकर 16:45 बजे छूटेगी।