बिलासपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)।Rail News in Bilaspur: आरपीएफ स्थापना दिवस सप्ताह समारोह के दौरान बच्चों के लिए तीन ग्रुप में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें रोहिणी प्रिया, भूमि प्रिया व अनुष्क ने प्रथम स्थान अर्जित किया। इसके अलावा द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को भी वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आरके शुक्ल ने पुरस्कृत किया।
रेलवे सुरक्षा बल 37 वां स्थापना दिवस था। इस अवसर पर सप्ताह भर तक विभिन्न् कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इसी कड़ी में रेलवे अंग्रेजी माध्यम स्कूल- एक में बच्चों के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें आरपीएफ स्टाफ के बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आरके शुक्ला भी उपस्थित रहकर बच्चों का उत्साहवर्धन करते नजर आए। प्रतिभागियों को तीन आयु वर्ग में बांटा गया।
इसके तहत नौ वर्ष तक के ग्रुप में प्रथम रोहिणी प्रिया, द्वितीय आदित्य सोनी और तृतीय स्थान अरनव राज रहे। इसी तरह 10 से 13 वर्ष के ग्रुप में भूमि प्रिया प्रथम, अनुष्का तिवारी द्वितीय और सुप्रिया राऊत तृतीय स्थान रही। 14 से 18 वर्ष में प्रथम पुरस्कार राजेश हंसदा, द्वितीय पुरस्कार मानस शुक्ला तथा तृतीय पुरस्कार सुप्रिया हंसदा को प्राप्त हुआ।
बिलासपुर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी व निरीक्षक भास्कर सोनी, रागिनी ध्रुव तथा बीएन चौधरी के द्वारा प्रत्येक वर्ग में प्रथम द्वितीय व तृतीय विजेताओं की घोषणा की गई। 26 सितंबर तक इसी तरह आयोजन किए जाएंगे। रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा रक्तदान कैंप तथा स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है। इसके अलावा अधिकारियों से लेकर बल सदस्यों को इसमें अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील भी की गई है।