Rail News in Bilaspur: ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाकर प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को देंगे राहत
Rail News in Bilaspur: दुर्ग-अजमेर ट्रेन में 26 व 27 को और सिकंदरबाद स्पेशल में कल से मिलेगी सुविधा।
By anil.kurrey
Edited By: anil.kurrey
Publish Date: Fri, 17 Sep 2021 03:20:00 PM (IST)
Updated Date: Fri, 17 Sep 2021 03:20:50 PM (IST)

बिलासपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)।Rail News in Bilaspur: ट्रेनों में भीड़ बढ़ने लगी है। इसी का असर है कि अब रेलवे को एक बाद एक ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने की आवश्यकता पड़ रही है। जिससे की प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को राहत मिल सके। इसी के तहत 08213/08214 दुर्ग-अजमेर स्पेशल ट्रेन व 07007/07008 सिकंदराबाद - दरभंगा स्पेशल ट्रेन में एक- एक स्लीपर कोच लगाने का निर्णय लिया गया है। दोनों महत्वपूर्ण ट्रेन है और सालभर इसमें बर्थ को लेकर मारामारी रहती है। त्योहारी सीजन में तो दबाव और बढ़ जाता है। आगामी दिनों में एक बाद एक त्योहार है। इसे देखते हुए अभी से यात्री रिजर्वेशन कराने लगे हैं। यही वजह है कि दोनों ट्रेन में बर्थ नहीं है और प्रतीक्षा सूची हर दिन बढ़ रही है।
यात्री बर्थ न मिलने से चिंतित भी है। उनकी इसी परेशानी को देखते हुए ही रेलवे ने इनमें अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाने का निर्णय लिया है। रेलवे के अनुसार 08213/08214 दुर्ग - अजमेर स्पेशल ट्रेन में अतिरिक्त कोच की सुविधा दुर्ग से 26 सितंबर तथा अजमेर से 27 सितंबर को उपलब्ध रहेगी। इसी तरह 07007/07008 सिकंदराबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन में 18 से 28 सितंबर सिकंदराबाद से अतिरिक्त कोच के साथ छूटेगी। वहीं दरभंगा से 21 सितंबर से एक अक्टूबर अतिरिक्त कोच की सुविधा दी जाएगी।
इसके अलावा दुर्ग- उधमपुर स्पेशल ट्रेन 29 सितंबर से छह अक्टूबर तक दुर्ग से और उधमपुर से 30 सितंबर से सात आक्टूबर तक अतिरिक्त कोच के साथ चलेगी। आगे और भी ट्रेनों में यह सुविधा दी जाएगी। इसका आंकलन किया जा रहा है। रेलवे में एक विभाग केवल यही काम देखती है, ताकि यात्रियों के बीच बर्थ को लेकर मारामारी की स्थिति न रहे।