बिलासपुर।Rail News in Bilaspur: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे श्रमिक यूनियन ने आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर राष्ट्रीय मुद्रीकरण के फैसले के विरोध में बुधवार को चेतावनी दिवस मनाया गया। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सामने धरना- प्रदर्शन भी दिया गया। दोपहर दो बजे तक आयोजित इस प्रदर्शन के बाद डीआरएम को ज्ञापन भी सौंपा गया।
श्रमिक यूनियन के द्वारा जोन के तीनों मंडल रायपुर, नागपुर एवं बिलासपुर में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सामने धरना- प्रदर्शन किया गया। धरना के दौरान यूनियन के पदाधिकारियों का कहना था कि भारत सराकर द्वारा मुद्रीकरण अभियान के तहत रेलवे के 1,52,496 करोड़ रूपये की मूल्यवान परिसंपत्तियों जिनमें 400 रेलवे स्टेशन, 673 किमी कारीडोर, 15 रेलवे स्टेडियम, 1400 किमी ओएचई ट्रैक, 90 पैसेंजर गाड़ियों, रेलवे कालोनी, 256 गुड्स शेड, चार पर्वतीय रेलवे और 741 किमी कोकण रेलवे ट्रैक शामिल है।
इसके बेचने के विरोध में यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। धरने के दौरान श्रमिक यूनियन के केंद्रीय पदाधिकारी एसएम जयप्रकाश, संजय सिन्हा, केअमर कुमार, एसएम बंधोपाध्याय, पीके यादव, एके पांडेय, एके मोहंती, मंडल संयोजक सी नवीन कुमार , शाखा सचिव आशीष लाल, राघवेन्द्र पांडेय, कृष्णकांत, एमआर कश्यप, ओएस ठाकुर, तारकेश्वर, हर्षवर्धन प्रदान, स्वरूप हलदार, पीएस राव, अजीत कुमार, संदीप चंद्रा, विनय साहू, सीपी राठौर सहित यूनियन के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल थे।
पदाधिकारियों के आक्रोश को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल ने जवानों को भी तैनात किया था। हालांकि किसी तरह की हुज्जतबाती जैसी स्थिति निर्मित नहीं हुई। प्रदर्शन की समाप्ति के दौरान दौरान यह भी कहा गया कि यदि यह बंद नहीं हुआ तो यूनियन आगे भी इस धरना प्रदर्शन करेगा। इस बार विरोध बड़े स्तर पर होगा।