बिलासपुर। यात्रियों को ट्रेन सुविधा नहीं मिल पा रही है। कुछ सेक्शनों में अधोसंरचना से जुड़े कार्य होने से जहां थोक भी ट्रेनें रद कर दी गई। वही अब फिरोजपुर मंडल में रेल रोको आंदोलन कुछ ट्रेनों के पहिए रोक दिए है। इनमें सबसे प्रमुख जम्मूतवी एक्सप्रेस है। यह ट्रेन मंगलवार को दुर्ग से नहीं छूटी और न बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। जानकारी के अभाव में कुछ यात्री इंतजार कर रहे गए। 30 दिसंबर को भी यह ट्रेन जम्मूतवी से रवाना नहीं होगी।
उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में रेल रोको आंदोलन हो रहा है। इसका प्रभाव अब ट्रेनों के परिचालन पर पड़ रहा है। छिंदवाड़ा से फिरोजपुर और फिरोजपुर से छिंदवाड़ा जाने वाली ट्रेन तो पिछले तीन से चार दिनों लगातर रद हो रही है। 29 और 30 दिसंबर को इस ट्रेन के यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। 14623 छिंदवाड़ा-फिरोजपुर एक्सप्रेस भटिंडा जंक्शन स्टेशन से छिंदवाड़ा के लिए रवाना होगी।
वहीं 14624 फिरोजपुर छिंदवाड़ा एक्सप्रेस भटिंडा जंक्शन स्टेशन में ही समाप्त होगी। इस ट्रेन के अलावा अब 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस के परिचालन पर भी इस असर दिख रहा है। मंगलवार को दुर्ग से रवाना होने वाली यह ट्रेन रद रही। जिन तक इसकी जानकारी पहुंच गई। ऐसे यात्री तो स्टेशन नहीं पहुंचे। पर जिन्हें इसकी जानकारी नहीं थी। वे स्टेशन में इस ट्रेन का इंतजार करते रहे। पर उनका इंतजार खत्म ही नहीं हुआ।
मालूम हो कि यही एक ट्रेन है, जिसमें सबसे ज्यादा भीड़ रहती है। दरअसल इसमें छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में श्रमिक कमाने-खाने जाते हैं। कुछ तो प्लेटफार्म में भी नजर आए। माना जा सकता है कि इसका असर बुधवार को उसलापुर से होकर जम्मूतवी जाने वाली दुर्ग- जम्मूतवी एक्सप्रेस में दिखेगा। यह ट्रेन बिलासपुर नहीं आती। चूंकि ट्रेन यहां से रवाना नहीं हुई। इसलिए 30 दिसंबर 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस भी रद रहेगी।