बिलासपुर। Railway Awairness Campaign: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर की ओर से अंतरराष्ट्रीय समपार (फाटक) जागरूकता दिवस के अवसर पर सात दिनी विशेष संरक्षा अभियान शुक्रवार को शुरू किया गया। आम नागरिकों को फाटक पार करते समय सावधानी बरतने जागरूक किया गया। सुरक्षित ढंग से समपार फाटक पार करने परामर्श भी दिया गया। मोबाइल पर बात करते हुए फाटक पार करना खतरनाक हो सकता है।
मंडल संरक्षा संगठन व दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर द्वारा 10 जून तक इस अभियान को चलाया जाएगा। आम नागरिकों को फाटक पार करने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों और नियमों के प्रति जानकारी प्रदान की जाएगी। इस अभियान के तहत शुक्रवार को मंडल के विभिन्न् स्टेशनों शहडोल, नौरोजाबाद, उरगा, कोरबा, कलमीटार, चाम्पा स्टेशन के पास व मध्य स्थित समपार फाटकों पर मंडल के अधिकारियों, संरक्षा सलाहकारों और नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों द्वारा आम जनता को जागरूक करने के तहत हैंडबिल, पोस्टर आदि का वितरण कर समपार फाटक पार करते समय गाड़ी धीमी चलाने, सिग्नल हरा होने पर ही आगे बढ़ने, फाटक बंद हो तो खुलने का इंतजार करने और फाटक पार करते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करने का परामर्श दिया गया। मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों में उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से यात्रियों को 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आती हुई गाड़ी के समक्ष बंद समपार फाटक को पार नहीं करने और फाटक खुले रहने पर सुरक्षित ढंग से पार करने कहा गया।
बेलिया फाटक में आज बंद
रेल प्रशासन ने बिलासपुर मंडल के अंतर्गत जैतहरी-छुलहा स्टेशनों के बीच बेलिया फाटक को पांच जून से छह जून की रात आठ बजे तक बंद करने का निर्णय लिया है। इस दौरान यहां आवश्यक ट्रैक मरम्मत कार्य होगा। मरम्मत कार्य केदौरान छोटे वाहनों के यातायात के लिए वैकल्पिक व्यवस्था छुलहा यार्ड पर स्थित मानव सहित समपार संख्या बीके-58 छुलहा फाटक में बने एलएचएस (अंडरब्रिज) से रहेगी।