बिलासपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। रेलवे बोर्ड चेयरमैन व मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीके त्रिपाठी ने शनिवार को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के ब्रजराजनगर स्थित महानदी कोल साइडिंग का निरीक्षण किया। ईब वैली कोल लोडिंग एरिया का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने रेल अफसरों से लदान के संबंध में चर्चा की। रविवार को वे निरीक्षण करते हुए शाम 4:30 बजे तक बिलासपुर पहुंचेंगे। यहां जोन के अफसरों की बैठक लेंगे। यात्री सुविधा से लेकर अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
रेलवे बोर्ड चेयरमैन शुक्रवार को रात में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे दौरे पर विमान से रायपुर पहुंचे। रात में ही निरीक्षण करने के लिए निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत झारसुगुड़ा के लिए रवाना हुए। इस दौरान उनके साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कुमार व जोन के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। शनिवार की सुबह से निरीक्षण का दौर शुरू हुआ। इस दौरान झारसुगुड़ा स्टेशन का जायजा लिया। स्टेशन से सीधे ब्रजराजनगर स्थित महानदी कोल साइडिंग पहुंचे। यहां उन्होंने महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) के अधिकारियों से चर्चा की। इसके बाद ईब वैली कोल लोडिंग एरिया का विंडो ट्रेलिंग तथा इस क्षेत्र में अवस्थित अन्य कोल साइडिंग का जायजा लिया। ब्रजराजनगर स्थित महानदी कोल साइडिंग के निरीक्षण के दौरान उन्होंने महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) के अधिकारियों से लदान से संबन्धित मुद्दांे पर चर्चा की। महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड के सरडेगा माइंस के निरीक्षण दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कुमार, दक्षिण पूर्व रेलवे महाप्रबंधक अर्चना जोशी अन्य अधिकारियों व महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड के अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर आधारभूत संरचना, लदान एवं रेल परिचालन पर आवश्यक चर्चा की। चेयरमैन त्रिपाठी रविवार को बिलासपुर पहुंचेंगे। उनके आगमन को लेकर बिलासपुर रेल मंडल के सभी स्टेशनों में खास सफाई के साथ अन्य तैयारियां कराई जा रही है। हालांकि रंगरोगन का काम पहले से ही चल रहा था। वह किसी भी स्टेशन में उतरकर यात्री सुविधाओं का जायजा ले सकते हैं।