Raigarh News: रेलवे बोर्ड इंफ्रास्ट्रक्चर सदस्य पहुंचे बिलासपुर, जीएम समेत अन्य अफसरों की ली बैठक
जोन की तरह दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन भी अधोसंरचना से जुड़े कार्य हो रहे हैं। इन कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए ट्रेनें रद भी की जा रही है। कुछ खंडों में कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
By Manoj Kumar Tiwari
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Sun, 24 Sep 2023 07:48:32 AM (IST)
Updated Date: Sun, 24 Sep 2023 07:48:32 AM (IST)
रेलवे बोर्ड के इंफ्रास्ट्रक्चर सदस्य रूप नारायण सुनकर ने ली जोन के अधिकारियों की बैठक। बिलासपुर। रेलवे बोर्ड के इंफ्रास्ट्रक्चर सदस्य रूप नारायण सुनकर एक दिवसीय दौरान बिलासपुर पहुंचे। इस दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय स्थित सभागार में जोन में चल रही रेल विकास परियोजनाओं को लेकर महाप्रबंधक आलोक कुमार समेत सभी विभागाध्यक्षों की बैठक ली।
परियोजनाओं की गति और पूरा होने की अवधि के संबंध में जानकारी भी ली। अन्य जोन की तरह दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन भी अधोसंरचना से जुड़े कार्य हो रहे हैं। इन कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए ट्रेनें रद भी की जा रही है। कुछ खंडों में कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
जिनमें चांपा-झारसुगुड़ा तीसरी लाइन व पेंड्रारोड-अनूपपुर तीसरी लाइन है। इसका कार्य पूरा होने के बाद बीते 14 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों लोकार्पण हुआ। यह कार्यक्रम में रायगढ़ में आयोजित था। अन्य रेल खंडों में कार्य जारी है। इसके तहत बिलासपुर-झारसुगुड़ा खंड पर चौथी रेल लाइन का निर्माण, दल्लीराजहरा-रावघाट नई रेल लाइन का निर्माण का आदि शामिल है।
बैठक में महाप्रबंधक आलोक कुमार ने इंफ्रास्ट्रक्चर सदस्य के समक्ष दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए किए जा रहे सभी रेल विकास परियोजनाओं की प्रगति एवं कार्यो से संबंधित जानकारी प्रस्तुत की। बैठक के दौरान मुख्यालय स्थित सभागार में महाप्रबंधक के साथ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) सहित समस्त विभागाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।