Railway News Bilaspur: विशेष अभियान चलाकर रेलवे दे रही यूटीएस मोबाइल ऐप की जानकारी
20 किमी की दूरी से भी बुक कर सकते हैं जनरल टिकट, वालेट रिचार्ज पर मिलेगा तीन प्रतिशत अतिरिक्त बोनस
By Manoj Kumar Tiwari
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Fri, 26 May 2023 01:12:00 PM (IST)
Updated Date: Fri, 26 May 2023 01:12:00 PM (IST)

बिलासपुर। डिजिटल टिकटिंग मोड को प्रोत्साहित करने सेल्फ टिकटिंग को बढ़ावा देने व यात्री कतारों की परेशानी का सामना किए बिना टिकट खरीद सकते हैं। इसी उद्देश्य से रेलवे प्रशासन द्वारा घर बैठे अनारक्षित टिकट बुकिंग के लिए यूटीएस मोबाइल ऐप की सुविधा प्रदान की गई है।
अनारक्षित टिकट पर यात्रा करने वाले यात्री अपने मोबाइल पर इस ऐप को डाउनलोड करके वांछित गाड़ी में यात्रा के लिए अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं। मंडल वाणिज्य विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है | इसके अंतर्गत वाणिज्य निरीक्षकों की टीम द्वारा सभी प्रमुख स्टेशनों में यात्रियों को यूटीएस आन मोबाइल एप के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है। जिससे यात्री इस सुविधा का सरलता के साथ उपयोग कर इसका लाभ उठा सकें |
इस ऐप के द्वारा किसी भी स्टेशन के लिए अनारक्षित टिकट प्राप्त किया जा सकता है। इस एप को बिना लाइन लगाए घर बैठे सभी स्टेशनों का अनारक्षित टिकट की बुकिंग, मासिक सीजन टिकट का नवीनीकरण एवं प्लेटफार्म टिकट की बुकिंग के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया। यह एप स्टेशन परिसर से 20 किमी की दूरी तक कार्य करती है।
बिलासपुर रेल मंडल के सभी स्टेशनों पर आनलाइन अनारक्षित रेल टिकट बुकिंग के लिए यूटीएस आन मोबाइल ऐप की सुविधा उपलब्ध है। बिना लाइन लगे रेल टिकट लेने का यह साधन रेल यात्रियों के बीच लोकप्रिय होने लगा है। काफी संख्या में लोग इस मोबाइल ऐप का उपयोग कर रहे हैं।
जिससे ऐप से रेल टिकट बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज हुई है। इस सुविधा के लिए यात्रियों को अपने इंटरनेट सुविधा वाले मोबाइल फोन के प्ले स्टोर में जाकर यूटीएस एप को इंस्टाल करना है। इंस्टाल के पश्चात् अपने मोबाइल नंबर को रजिस्ट्रेशन कराना होता है। इसके बाद टिकट बुकिंग के लिए पेपरलेस टिकट विकल्प पर जाकर अनारक्षित टिकट बुक किया जाता है।
टिकट का भुगतान के लिए आर वालेट, क्यूआर कोड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपी आई की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। आर वालेट के रिचार्ज पर तीन प्रतिशत तक का अतिरिक्त बोनस की सुविधा भी उपलब्ध है। हालांकि शुरआत में बोनस पांच फीसद था। इस सुविधा का सीधा लाभ यात्रियों को लाइन में लगने वाली समय के बचत के रूप में हो रही है। जिसका उपयोग वे अन्य कार्यों के लिए कर रहे हैं |