Railway News Bilaspur: नहीं चली नर्मदा एक्सप्रेस और चिरमिरी पैसेंजर, यात्री परेशान
सिंहपुर हादसे के चलते तीन दिन कटनी रेल खंड पर परिचालन प्रभावित
By Manoj Kumar Tiwari
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Fri, 21 Apr 2023 04:18:01 PM (IST)
Updated Date: Fri, 21 Apr 2023 04:18:01 PM (IST)

बिलासपुर। बिलासपुर- कटनी रेल खंड के सिंहपुर स्टेशन में मालगाड़ी हादसे का असर ट्रेनों के परिचालन पर पड़ रहा है। शुक्रवार को दो महत्वपूर्ण ट्रेन 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस और 06617 कटनी-चिरमिरी पैसेंजर स्टपेशल ट्रेन रद कर दी गई। ट्रेन सुविधा नहीं मिलने से यात्री परेशान हुए। जिन यात्रियों ने चार महीने से रिजर्वेशन कराया था। वह लगातार रेलवे स्टेशन वैकल्पिक ट्रेन की जानकारी लेने के लिए इधर से उधर भटकते रहे। लेकिन, उन्हें सुविधा नहीं मिल पाई।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर बुधवार की सुबह सिंहपुर स्टेशन में दो मालगाड़ी के बीच भिड़ंत हो गई। इस घटना में लोको पायलट की मौत भी हो गई। वहीं सहायक लोको पायलट गंभीर हालत में अपोलो अस्पताल में भर्ती है।
इस घटना के कारण सेक्शन की तीनों रेल रेल लाइन बंद। ट्रेनें नहीं चल रही है। शुक्रवार को स्थिति सामान्य होने की उम्मीद थी। लेकिन, ऐसा नहीं हो सका। लिहाजा दोनों प्रमुख ट्रेन को रद कर दी गई। हालांकि रेल प्रशासन का कहना है कि गुरुवार की देर रात एक लाइन सामान्य होने के साथ- साथ उसमें ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है।
मंजिल पहुंचने से पहले थम गए ट्रेनों के पहिए
शुक्रवार को बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन 08740 बिलासपुर - शहडोल स्पेशल ट्रेन बिलासपुर - अनूपपुर - बिलासपुर के मध्य ही चली। इसी तरह 08749 शहडोल-अंबिकापुर स्पेशल पैसेजर अनूपपुर और अंबिकापुर के मध्य चलेगी। 06618 चिरमिरी-कटनी स्पेशल पैसेजर अनूपपुर स्टेशन में समाप्त होगी।
08747/08748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू स्पेशल, बिलासपुर-अनुपपुर-बिलासपुर के मध्य चलेगी। इसी प्रकार शहडोल स्टेशन से दूसरी रैक ट्रेन नंबर 08747/08748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर के रूप में शहडोल-कटनी-शहडोल के मध्य चली। इसके अलावा 08747 शहडोल-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल अनूपपुर स्टेशन से बिलासपुर के लिए रवाना होगी। वहीीं 11266 अंबिकापुर- जबलपुर एक्सप्रेस बिजुरी स्टेशन में समाप्त होगी।
इन ट्रेनों का बदला रेल मार्ग
शुक्रवार को दुर्ग से चली ट्रेन नंबर 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया- कछपुरा- जबलपुर - कटनी मुड़वारा के रास्ते चलेगी। वहीं रायपुर से चली ट्रेन नंबर 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया- कछपुरा- जबलपुर- कटनी के रास्ते चली।
इसके अलावा 22909 वल्साड़ -पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-कछपुरा-गोंदिया-रायपुर-बिलासपुर के रास्ते चलेगी। इसके अलावा 18477 पुरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया- कछपुरा- जबलपुर- कटनी रेलमार्ग औश्र शालीमार से चलने ट्रेन नंबर 22170 शालीमार-रानी कमलापति(भोपाल ) एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर- गोंदिया-नागपुर- रानी कमलापति(भोपाल) के रास्ते चलेगी ।