Railway News Bilaspur:सिस्टम से हटा इन चार ट्रेनों का बिलासपुर स्टेशन से रिजर्वेशन,उसलापुर जुड़ा
अप्रैल व मई से संपर्कक्रांति, जम्मूतवी, अमरकंटक व सारनाथ एक्सप्रेस नहीं आएगी जोनल स्टेशन
By Manoj Kumar Tiwari
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Wed, 15 Feb 2023 12:36:10 PM (IST)
Updated Date: Wed, 15 Feb 2023 12:36:10 PM (IST)

बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। दुर्ग-रायपुर से कटनी रेलखंड की ओर जाने वाली ट्रेन अमरकंटक एक्सप्रेस, संपर्कक्रांति एक्सप्रेस, सारनाथ एक्सप्रेस और दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस बिलासपुर रेलवे स्टेशन नहीं आएगी। ये ट्रेनें बाइपास से उसलापुर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगी। आरक्षण सिस्टम में भी इस बदलाव को अपडेट कर दिया गया है। हालांकि अधिकांश यात्रियों को इस बदलाव की जानकारी नहीं है। इसलिए वह रिजर्वेशन फार्म में बिलासपुर ही भर रहे हैं। उन्हें रेलकर्मी इसकी जानकारी दे रहे हैं, जिसके बाद बोर्डिंग स्टेशन उसलापुर कर रहे हैं।
सारनाथ एक्सप्रेस को छोड़कर अन्य तीन ट्रेनें पूर्व में उसलापुर रेलवे स्टेशन में नहीं ठहरती थीं। सारनाथ एक्सप्रेस भी केवल दो मिनट स्र्कती थी। लेकिन, अब चारों ट्रेनें उसलापुर स्टेशन में पर्याप्त समय तक ठहरेंगी। बिलासपुर रेलवे स्टेशन में ट्रेनों का दबाव कम करने और उसलापुर स्टेशन की उपयोगिता बढ़ाने के लिए रेलवे द्वारा अप्रैल व मई से बदलाव किया जा रहा है। इससे चारों ट्रेनों के परिचालन समय में बचत होगी।
दरअसल चारों ट्रेन का बिलासपुर स्टेशन में इंजन बदलता है। नई व्यवस्था में ट्रेन सीधे दाधापारा से बाइपास होते हुए उसलापुर पहुंच जाएगी। इससे इंजन बदलने का झंझट नहीं रहेगा। रेलवे ने इस बदलाव की घोषणा पहले ही कर दी थी। अब आरक्षण सिस्टम में भी अपडेट कर दिया गया। इसके तहत इन चारों ट्रेनों का बिलासपुर रेलवे स्टेशन से रिजर्वेशन सुविधा बंद कर दी गई है।
यात्रियों को रिजर्वेशन फार्म में बिलासपुर की जगह उसलापुर स्टेशन डालना पड़ रहा है। हालांकि शुरुआत में रेलकर्मियों को भी परेशानी हुई। वह रिजर्वेशन फार्म में भरी जानकारी के अनुसार बिलासपुर ही डाल रहे थे। लेकिन, सिस्टम इसे स्वीकार नहीं कर रहा था। वहीं, जब बोर्डिंग पाइंट बिलासपुर की जगह उसलापुर भरा गया, तो आराम से रिजर्वेशन होने लगा।
रेलकर्मी अब ऐसे यात्रियों को जानकारी भी दे रहे हैं। कुछ यात्री इस बदलाव की जानकारी भी लेने का प्रयास करते हैं। कई यात्री निराश भी हो जा रहे हैं। उनका कहना है कि उसलापुर स्टेशन दूर है। इसकी वजह से परेशानी होगी।
इन तिथियों से बिलासपुर नहीं आएंगी ट्रेनें
इन ट्रेनों को अप्रैल व मई से बिलासपुर की जगह उसलापुर स्टेशन से गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा। रेलवे के अनुसार अमरकंटक एक्सप्रेस व सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन एक मई से नई व्यवस्था के तहत किया जाएगा। वहीं, संपर्कक्रांति एक्सप्रेस 24 अप्रैल और जम्मूतवी एक्सप्रेस 25 अप्रैल से जोनल रेलवे स्टेशन नहीं आएगी।