Railway News Bilaspur: यशवंतपुर, दरभंगा और कोच्चुवेली सुपरफास्ट ट्रेनें रहेंगी रद
Railway News Bilaspur: 11 से 24 अप्रैल के बीच अलग-अलग तिथियों में परिचालन होगा बाधित।
By sandeep.yadav
Edited By: sandeep.yadav
Publish Date: Sat, 03 Apr 2021 10:30:00 AM (IST)
Updated Date: Sat, 03 Apr 2021 10:30:50 AM (IST)

बिलासपुर। Railway News Bilaspur: दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदरबाद रेल मंडल में तीसरी रेल एवं विद्युतीकरण का कार्य होने के कारण 11 से 24 अप्रैल के बीच अलग-अलग तिथियों में यशवंतपुर, दरभंगा एवं कोच्चुवेली सुपरफास्ट ट्रेन रद रहेगी। जिसके कारण यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इस असुविधा से बचने के लिए रेलवे ने ताजा जानकारी सार्वजनिक किया है।
काजीपेट-बल्लारशाह सेक्शन के कोल्नूर एवं पोटकापल्ली रेल्वे स्टेशनो के बीच तीसरी रेल एवं विद्युतीकरण का कार्य चलेगा। जिसके कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। नौ, 16 एवं 23 अप्रैल को यशवंतपुर स्टेशन से चलने वाली 02251 यशवंतपुर-कोरबा स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
11, 18 एवं 25 अप्रैल को कोरबा स्टेशन से चलने वाली 02252 कोरबा- यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी। 20 अप्रैल को सिकंदराबाद स्टेशन से चलने वाली 07007 सिकंदराबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन भी रद्द रहेगी। 23 अप्रैल को दरभंगा स्टेशन से चलने वाली 07008 दरभंगा-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन और 12, 16, 19 एवं 23 अप्रैल को कोधाुवेली स्टेशन से चलने वाली 02648 कोधाुवेली-कोरबा द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन भी पटरी पर नहीं दौड़ेगी।
14, 17, 21 एवं 24 अप्रैल को 02647 कोरबा-कोधाुवेली द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन भी रद रहेगी। रेलवे ने यात्रियों को अपील करते हुए कहा है कि यात्री सुविधा के लिए लगातार विभिन्न् रेल खंडों में विकास कार्य जारी है। जिसमें यात्रियों सहित आम जनता का सहयोग सर्वोपरी है। ट्रेनों की विस्तृत जानकारी के लिए रेलवे की अधिकृत वेबसाइट या पूछताछ केंद्र में संपर्क कर सकते हैं।