Railway News: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। जोधपुर मंडल के मेडतारोड-जोधपुर रेल खंड में दोहरीलाइन कमीशनिंग के लिए नान इंटरलाकिंग कार्य के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली चार ट्रेनों का रूट बदला जाएगा। पूरी-जोधपुर, भगत की कोठी ट्रेन पर इसका असर होगा। परिवर्तित मार्ग से चलने के कारण यात्रियों को सचेत किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के मेडतारोड-जोधपुर सेक्शन के पीपाड़ रोड और राई का बाग पैलेस स्टेशन के बीच दोहरीलाइन कार्य के लिए प्री-एनआइ/एनआइ का कार्य किया जाएगा। इसके फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित निम्न चार ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।
आठ व 15 फरवरी को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फुलेरा-अजमेर-मारवाड़-जोधपुर होकर चलेगी। 11 व 18 फरवरी को जोधपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मारवाड़-अजमेर-फुलेरा होकर चलेगी। छह, सात, 13 व 14 फरवरी को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फुलेरा-अजमेर-मारवाड़-भगत की कोठी होकर चलेगी। नौ, 11, 16 व 18 फरवरी को भगत की कोठी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भगत की कोठी-मारवाड़-अजमेर-फुलेरा होकर चलेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए इन ट्रेनों का ठहराव अजमेर व मारवाड़ स्टेशन में भी दिया गया है।
ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन में सबवे निर्माण व विभिन्न् विकास कार्यों के फलस्वरूप ट्रैफिक सह पावर ब्लाक लिया गया है। इस कारण ईस्ट कोस्ट रेलवे द्वारा आठ जनवरी को गाड़ी संख्या 08264/08263 बिलासपुर-टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल को बिलासपुर-सम्बलपुर-बिलासपुरके बीच रद किया गया है। इस ट्रेन का परिचालन संबलपुर-टिटलागढ़-संबलपुर के मध्य किया जाएगा।