Railway News: चार स्पेशल ट्रेनों की बढ़ी परिचालन अवधि, जुलाई व अगस्त तक मिलेगी सुविधा
Railway News: यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने किया विस्तार
By anil.kurrey
Edited By: anil.kurrey
Publish Date: Tue, 29 Jun 2021 03:56:30 PM (IST)
Updated Date: Tue, 29 Jun 2021 03:56:30 PM (IST)

बिलासपुर।Railway News: रेलवे ने चार स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की अवधि बढ़ा दी है। ओखा- हावड़ा स्पेशल व पोरबंदर- हावड़ा स्पेशल ट्रेन अब अगस्त तक और सिकंदराबाद- रक्सौल स्पेशल व साईंनगर शिर्डी - हावड़ा सप्ताहिक स्पेशल जुलाई तक चलेगी। यह सुविधा यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए दी गई है।
कोरोना का संक्रमण कम हो गया है। इसे देखते हुए रेलवे धीरे- धीरे सभी ट्रेनों को पटरी पर लाने की तैयारी कर रही है। 15 महीने से बंद कुछ ट्रेनों के परिचालन की तारीख घोषित कर दी गई है। वही पहले से चल रही ट्रेनों का विस्तार किया जा रहा है। जिससे की यात्रियों को किसी तरह परेशानी न हो।
इसके अलावा ट्रेनें पहले की तरह पटरी पर चलने लगे। इसी के तहत इन चारों ट्रेनों के परिचालन की अवधि बढ़ाने की घोषणा की गई है। इसके तहत 02905/ 02906 ओखा- हावड़ा साप्ताहिक स्पेशल को 31 अगस्त तक चलाने का निर्णय लिया गया है।
पूर्व में तय अवधि के अनुसार मंगलवार को परिचालन अवधि समाप्त हो रही थी। इसी तरह 09205/ 09206 पोरबंदर- हावड़ा द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दो जुलाई की जगह 28 अगस्त तक चलेगी। 07026/ 07025 सिकंदराबाद - रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल दो अगस्त और 02594/ 02593 साईंनगर शिर्डी - हावड़ा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 31 जुलाई तक चलती रहेगी।
अभी इन ट्रेनों में उम्मीद के अनुरूप भीड़ नहीं है। इसलिए एक या दो महीने के लिए ही विस्तार किया गया। पर आगामी दिनों में दोबार विस्तार होने की संभावना है। पर यह जरुर है कि रेलवे की ओर से यह अपील की जा रही है कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। इसलिए यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन हर एक यात्री करना होगा।