Railway News: चलती रहेगी हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन
Railway News: पूर्व में इस ट्रेन को 28 मार्च तक चलाने का निर्णय लिया गया था।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Tue, 23 Feb 2021 07:40:00 AM (IST)
Updated Date: Tue, 23 Feb 2021 07:40:20 AM (IST)

बिलासपुर। Railway News: यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने 07005/ 07006 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन का परिचालन अगली सूचना तक बढ़ा दिया है। पूर्व में इसे 28 मार्च तक ही चलाने का निर्णय लिया गया था। ट्रेन का परिचालन जारी रहने से यात्रियों को राहत मिलेगी।
इस रूट पर लिए जोनल स्टेशन के कुछ ही ट्रेनें हैं। इस वजह से हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन में काफी भीड़ रही है। रिजर्वेशन में भी कठिनाई होती है। ऐसे देखते हुए इसका परिचालन बढ़ाया गया है। इस ट्रेन के परिचालन के दिन में भी बदलाव किया गया है। इसके तहत अब 07005 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन हैदराबाद से प्रत्येक गुरुवार तथा 07006 रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन रक्सौल से प्रत्येक रविवार को रवाना होगी। यह ट्रेन पूरी तरह आरक्षित है। इसमें केवल कंफर्म टिकट के यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी। इस दौरान सभी यात्रियों को कोविड-19 के नियमों का पालन पर करना आवश्यक है।
बढ़ी भीड़, दो ट्रेनों में लगाए जाएंगे अतिरिक्त स्लीपर कोच
धीरे-धीरे ट्रेनों में भीड़ बढ़ने लगी है। इसे देखते हुए अब रेलवे अतिरिक्त कोच लगाने पर जोर दे रही है। इसी के तहत ही 08237/08238 कोरबा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाने का निर्णय लिया है। यह सुविधा कोरबा से 26 फरवरी तथा अमृतसर से 28 फरवरी को दी जा रही है। इसी तरह 08245/08246 बिलासपुर-बीकानेर स्पेशल ट्रेन में भी एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा। बिलासपुर से 25 व 27 फरवरी और बीकानेर से 28 फरवरी व दो मार्च दी जा रही है। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी। इसके अलावा कंफर्म बर्थ के लिए मारामारी नहीं होगी।