Railway News in Bilaspur: ब्लाक लेकर करेंगे मरम्मत, प्रभावित रहेंगी तीन ट्रेनें
Railway News in Bilaspur: जयरामनगर- लटिया स्टेशन के बीच होगा काम।
By anil.kurrey
Edited By: anil.kurrey
Publish Date: Wed, 08 Sep 2021 05:00:00 PM (IST)
Updated Date: Wed, 08 Sep 2021 05:00:25 PM (IST)

बिलासपुर।Railway News in Bilaspur: जयरामनगर - लटिया स्टेशन के बीच आवश्यक मरम्मत कार्य करने का निर्णय रेलवे ने लिया है। इसके लिए ट्रैफिक कम पावर ब्लाक लिया जाएगा। इस दौरान कुछ ट्रेनें अलग- अलग स्टेशनों से विलंब से छूटेंगी। वहीं एक ट्रेन को नियंत्रित किया जाएगा। इससे यात्रियों को परेशानी होगी। पर मरम्मत के बाद इस सेक्शन में ट्रेनों का परिचालन भी सुरक्षित हो जाएगा। यह सूचना रेलवे इसलिए पहले से दे रही है, ताकि यात्रियों को इसकी जानकारी रहे और उन्हें बेवजह की परेशानी न हो। पर ट्रेनें समय पर नहीं चलेंगी तो यात्रियों को दिक्कत होगी ही।
इस सेक्शन में नौ से 11 सितंबर तक कार्य होंगे। इसके चलते 11 सितंबर 08239 गेवरारोड - इतवारी स्पेशल गेवरारोड स्टेशन से एक घंटे देरी से रवाना होगी। इसके साथ ही 11 सितंबर को ही 08261 गोंदिया - झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल गोंदिया से दो घंटे 15 मिनट विलंब से रवाना होगी। इसी तारीख को 02101 कुर्ला-हावड़ा ज्ञानेश्वेरी स्पेशल ट्रेन नागपुर एवं बिलासपुर के बीच 45 मिनट नियंत्रित की जाएगी। रेलवे इस तारीख में ट्रैक की मरम्मत कर रही है। यह काम बेहद जरुरी है।
वैसे भी बिलासपुर में जितनी तरह लगातर इंजन व मालगाड़ी बेपटरी होने की घटनाएं हो रही है। उसे देखते हुए ट्रैक मरम्मत से लेकर अन्य कार्यों की बेहद आवश्यकता है। इसकी वजह से कम से ट्रेनें सुरक्षित तो चलेंगी। हालांकि अभी एक सेक्शन में ब्लाक लिया गया है। पर आगामी दिनों में जहां- जहां आवश्यकता होगी वहां इसी तरह ब्लाक लेकर मरम्मत का कार्य किया जाएगा। मरम्मत के दौरान ट्रैक के अलावा ट्रेन परिचालन में उपयोगी उपकरणों की जांच भी होगी। आवश्यकता पड़ने पर नए उपकरण भी लगाए जाएंगे।