बिलासपुर।Railway News: रेलवे ने लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हावड़ा पूजा स्पेशल ट्रेन (02101/02102 ) की परिचालन अवधि बढ़ा दी है। इससे मुंबई से हावड़ा के बीच सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। इस ट्रेन की सुविधा एक जुलाई तक मिलेगी। परिचालन बढ़ने के साथ ही आरक्षण केंद्र के सिस्टम भी अपडेट कर दिए गए हैं ताकि यात्री आसानी से रिजर्वेशन करा सकें।
कोरोना का असर ट्रेनों पर नजर नहीं आ रहा है। पहले की तरह यात्री रिजर्वेशन कराकर गंतव्य के लिए यात्रा कर रहे हैं। इसे देखते हुए रेलवे धीरे- धीरे ट्रेनों की अवधि बढ़ा रही है। यह ट्रेन भी इस मार्ग की महत्वपूर्ण है। जब कोरोना के कारण इस ट्रेन का परिचालन बंद हो गया था तब यात्री इसे चलाने की मांग कर रहे थे। यात्रियों की मांग को देखते हुए ही रेलवे ने इस ट्रेन को पूजा स्पेशल बनाकर चलाने का निर्णय लिया। स्पेशल बनने के कारण किराया भी बढ़ा।
हालांकि बढ़े किराए की वजह से यात्रियों की संख्या पर कोई खास असर नहीं पड़ा है। रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों की कमी नहीं आई। समय की बचत व आवश्यकता को देखते हुए यात्री रिजर्वेशन कराने में ज्यादा खास रुचि ले रहे हैं। हालांकि इसके परिचालन की अंतिम अवधि एक अप्रैल निर्धारित की गई थी, जिसके कारण इस तारीख के बाद रिजर्वेशन बंद हो गया था। बाद में ट्रेन को एक जुलाई तक चलाने पर सहमति बनी।
लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हावड़ा पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार व मंगलवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से रवाना होगी। इसी तरह हावड़ा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल पूजा स्पेशल हावड़ा से प्रत्येक रविवार व गुरुवार को चलेगी। मालूम हो कि इससे पहले रेलवे ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन से गुजरने वाली छह और ट्रेनों के परिचालन में विस्तार किया है। आने वाले दिनों विस्तार करने की बजाय ट्रेनें नियमित कर दी जाएंगी।