Railway News: आरपीएफ बनी मददगार, हर दिन यात्रियों को लौटा रहे कीमती सामान
Railway News: एक्सप्रेस व हीराकुंड एक्सप्रेस में यात्रियों को पर्स सुरक्षित मिल गया।
By Manoj Kumar Tiwari
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Mon, 16 Jan 2023 12:52:10 PM (IST)
Updated Date: Mon, 16 Jan 2023 12:52:10 PM (IST)

Railway News: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। सुरक्षा के साथ-साथ अब आरपीएफ यात्रियों की मददगार बन रही है। ऐसा कोई दिन नहीं, जब आरपीएफ का अमला यात्रियों को उनका ट्रेन में छूटा सामान ढूंढकर न लौटाते हो। अमरकंटक एक्सप्रेस व हीराकुंड एक्सप्रेस में यात्रियों को पर्स सुरक्षित मिल गया।
अमरकंटक एक्सप्रेस(12054) में अनुप्रिया राठौर नाम की एक महिला यात्री भोपाल से पेंड्रारोड तक कोच नंबर एच-1 की बर्थ नंबर 14 व 15 में सफर कर रही थीं। स्टेशन में उतरने पर वह पर्स बर्थ में ही भूल गईं। इस ट्रेन में जांच कर रही आरपीएफ की स्कार्ट पार्टी के सहायक उप निरीक्षक एएस यादव के पास कंट्रोल से सूचना मिली की उनका पर्स छूट गया है। पर्स में जरूरी सामान है। इस पर वह बर्थ पर गए और पर्स सुरक्षित आरपीएफ पोस्ट में जमा किया। इसके बाद यात्री को पर्स मिलने और पोस्ट में रखे होने की जानकारी दी गई।
महिला यात्री की मदद
चूंकि वह पेंड्रा स्टेशन में ही उतर गई थी। इसलिए बिलासपुर में उन्होंने अपने किसी परिचित को भेजा। दीनदयाल कालोनी निवासी अशोक जैन पहुंचे। कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पर्स उन्हें सौंप दिया गया। एक अन्य मामले में आरपीएफ ने महिला यात्री की मदद की। ट्रेन संख्या 20807 हीराकुंड एक्सप्रेस में कोच नंबर बी-2 के बर्थ नंबर 64 में एक महिला यात्री प्रिया लेडिस पर्स छूटा हुआ था। सूचना पर बिलासपुर स्टेशन में ट्रेन आगमन पर आरपीएफ ने अटैन किया और पर्स उठाकर पोस्ट में जमा किया।
मदद के लिए यात्रियों को तत्काल सूचना देनी होती है
पर्स के अंदर में आधार कार्ड, दवा समेत जरूरी सामान थे। आरपीएफ की सजगता व मदद से यात्री को पर्स सुरक्षित मिल गया। आरपीएफ प्रतिदिन इसी तरह यात्रियों की मदद कर रही है। आमतौर ट्रेन में यात्रियों के पास रखा सामान चोरी हो जाते हैं। लेकिन अब स्थिति यह है कि कोई यात्री भूल भी जाए, तो उन्हें सामान सुरक्षित मिल जा रहे हैं। हालांकि इस तरह की मदद के लिए यात्रियों को तत्काल सूचना देनी होती है। आरपीएफ भी यही चाहती है कि यात्री उन्हें हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी उपलब्ध करा दें।