Railway News: छह ट्रेनों में अप्रैल से लगेंगे अतिरिक्त कोच, मिलेगा कंफर्म बर्थ
Railway News: त्योहार के बाद होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने व्यवस्था की है।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Tue, 30 Mar 2021 11:40:00 AM (IST)
Updated Date: Tue, 30 Mar 2021 11:40:34 AM (IST)

बिलासपुर। Railway News: त्योहार के बाद ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने छह ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। यह सुविधा अप्रैल में मिलेगी। इससे यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिलेगा। इसके साथ ही दूसरी ट्रेनों में भीड़ का दबाव भी कम होगा।
रेलवे ने जिन ट्रेनों में यह सुविधा देने का निर्णय लिया है, उनमें 08245/08246 बिलासपुर-बीकानेर स्पेशल ट्रेन शामिल है। इसमें एक अतिरिक्त एसी-3 कोच बिलासपुर से तीन अप्रैल व बीकानेर से छह अप्रैल से लगेगा। इसी तरह 08243/08244 बिलासपुर-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन में एक अतिरिक्त एसी-3 कोच की बिलासपुर से पांच अप्रैल व भगत की कोठी से आठ अप्रैल से, 02893/02894 बिलासपुर-पटना स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से दो अप्रैल व पटना से तीन अप्रैल को एक अतिरिक्त एसी-3 कोच के साथ छूटेगी।
08241/08242 दुर्ग-अंबिकापुर-दुर्ग स्पेशल में एक अतिरिक्त शयनयान व एक अतिरिक्त एसी-3 कोच दुर्ग से एक अप्रैल व अंबिकापुर से दो अप्रैल, 08215/08216 दुर्ग-ऊधमपुर में दो अतिरिक्त एसी-3 कोच की सुविधा दुर्ग से सात अप्रैल व ऊधमपुर से आठ अप्रैल और 02070/02069 गोंदिया-रायगढ़ स्पेशल ट्रेन में एक अतिरिक्त एसी चेयरकार कोच लगाया जाएगा।
यह सुविधा गोंदिया से एक अप्रैल व रायगढ़ से दो अप्रैल से मिलेगी। इसे सिस्टम में भी अपटेड कर दिया गया है ताकि ऐसे यात्री जो इस ट्रेन में रिजर्वेशन कराना चाह रहे हैं उन्हें कंफर्म बर्थ मिल सके। इसके साथ ही ऐसी ट्रेनें जिनमें अतिरिक्त कोच की आवश्यता पड़ेगी, उन ट्रेनों का भी रेलवे की ओर आकलन किया जा रहा है। आवश्यकतानुसार उनमें भी कोच लगाए जाएंगे। त्योहार के बाद वापस लौटने वाले यात्रियों के बीच बर्थ को लेकर मारामारी की स्थिति है।