Railway News: तिरुवनंतपुरम की जगह कोचुवेली तक चलेगी ट्रेन, 12 से आएगी पटरी पर
Railway News:दक्षिण भारत जाने के लिए एक और ट्रेन की मिली सुविधा।
By anil.kurrey
Edited By: anil.kurrey
Publish Date: Fri, 02 Apr 2021 03:15:00 PM (IST)
Updated Date: Fri, 02 Apr 2021 03:15:17 PM (IST)

बिलासपुर।Railway News: दक्षिण भारत जाने के लिए यात्रियों को एक और ट्रेन की सुविधा मिलने वाली है। 12 अप्रैल से 02648/02647 नंबर के साथ कोरबा-कोचुवेली द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इसे भी स्पेशल बनाकर चलाई जाएगी। हालांकि पूर्व में यह ट्रेन 22648/22647 नंबर के साथ कोरबा व तिरुवनंतपुरम के बीच चलती थी।
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे धीरे-धीरे ट्रेनों को पटरी पर ला रही है। यह भी महत्वपूर्ण ट्रेन है। कोरोना के चलते इसका परिचालन भी बंद कर दिया गया था। लेकिन इसे चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन कोचुवेली से प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को 12 अप्रैल से एवं कोरबा से प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को 14 अप्रैल से शुरू होगी। परिचालन आगामी आदेश तक जारी रहेगा।
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर ट्रेन को दो एसएलआर, दो जनरल, नौ स्लीपर, छह एसी-3, एक एसी-2 कोच से चलाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही कोविड-19 के नियमों का भी पालन किया जाएगा। यह ट्रेन पूरी तरह आरक्षित है। इसलिए केवल उन्हीं यात्रियों को सफर की अनुमति दी जाएगी, जिनके पास कंफर्म टिकट रहेगा।
यह ट्रेन कोचुवेली से 06:15 बजे छूटकर 07:05 बजे कोल्लम जंक्शन, 08:07 बजे चेंगन्नुर, 10:40 बजे एर्नाकुलम टाउन, 23:05 बजे चेन्न्ई सेंट्रल, 05:50 बजे विजयवाड़ा, 16:40 बजे नागपुर, 17:44 बजे भंडारारोड, 18:01बजे तुमसर रोड, 18:50 बजे गोंदिया, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा रेलवे स्टेशन में रुकते हुए रात 12:05 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। 03:00 कोरबा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
कोरबा से 19:40 बजे रवाना होकर 21:25 बजे बिलासपुर, 23:10 बजे रायपुर 04:25 बजे नागपुर पहुंचेगी। कोचुवेली पहुंचने का समय 16:20 बजे निर्धारित किया गया है। कोरबा- कोचुवेली के बीच 50 रेलवे स्टेशनों में ट्रेन का स्टापेज दिया गया है।