Railway News: मई से इस ट्रेन में सफर होगा आरामदायक, लगेगा एलएचबी कोच
Railway News: लंबी दूरी की ट्रेन होने के कारण कोच्चुवेली-कोरबा एक्सप्रेस को एलएचबी कोच से चलाने की आवश्यकता थी।
By Manoj Kumar Tiwari
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Wed, 11 Jan 2023 08:57:24 AM (IST)
Updated Date: Wed, 11 Jan 2023 08:57:24 AM (IST)

बिलासपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। यात्रियों के लिए कोच्चुवेली-कोरबा एक्सप्रेस (22648/22647) में 11 मई से सफर आरामदायक रहेगा। रेलवे इस ट्रेन को एलएचबी कोच के साथ चलाने का निर्णय लिया है। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। कोरबा से 13 मई को छूटने ट्रेन नए तकनीक के कोच के साथ रवाना होगी। इससे पहले फरवरी में अजमेर एक्सप्रेस और नवतनवा एक्सप्रेस को इस कोच के साथ चलाया जाएगा।
कोच्चुवेली-कोरबा एक्सप्रेस अभी पारंपरिक कोच के साथ चल रही है। एलएचबी इससे ज्यादा आरामदायक और सुविधाजनक है। पुराने कोच हटाकर एलएचबी कोच वाली रैक से सभी ट्रेनों को चलाने की दिशा में रेलवे लगातार प्रयास कर रही है। कुछ को छोड़ दिया जाए, तो लगभग सभी ट्रेनें एलएचबी कोच के साथ चल रही हैं। लंबी दूरी की ट्रेन होने के कारण कोच्चुवेली-कोरबा एक्सप्रेस को एलएचबी कोच से चलाने की आवश्यकता थी।
रेलवे इसे लेकर जोर भी दे रही है। इसी का नतीजा है कि अब यात्रियों को आरामदायक सफर करने को मिलेगा। इससे पहले दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस और दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस को एलएचबी कोच के साथ चलाया जाएगा। 18205 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस दो फरवरी व 18206 नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस चार फरवरी और 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस छह फरवरी व 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस सात फरवरी से इसी कोच के साथ पटरी पर दौड़ती नजर आएगी। रेलवे की योजना सभी ट्रेनों को जल्द से जल्द एलएचबी कोचों के साथ चलाने की है।
लेकिन उतनी संख्या में कोच नहीं हैं। इसलिए धीरे-धीरे सभी जोनों को उनकी आवश्यकता के अनुसार कोच उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस काम को पूरा होने में थोड़ समय हो सकता है। आने वाले दो से तीन सालों में अधिकांश रेलवे जोन से पुराने कोच से चलने वाली ट्रेनें नजर नहीं आएंगी। दरअसल इस ट्रेनों के साथ सुरक्षा का मुद्दा भी है। दुर्घटना की स्थिति में एलएचबी कोच में मौजूद यात्री पारंपरिक कोच के मुकाबले अधिक सुरक्षित रहते हैं।