Railway News: नहीं थमेंगे पहिए, चलती रहेंगी सात ट्रेनें
Railway News: सभी ट्रेनों का विस्तार आगामी आदेश तक बढ़ाया
By anil.kurrey
Edited By: anil.kurrey
Publish Date: Thu, 24 Jun 2021 11:20:00 AM (IST)
Updated Date: Thu, 24 Jun 2021 11:20:05 AM (IST)

बिलासपुर।Railway News: यात्रियों की सुविधा व मांग पर रेलवे ने माहांत तक चलने वाली सात ट्रेनों के परिचालन का विस्तार कर दिया गया है। दो या तीन महीने के लिए अवधि नहीं बढ़ाई गई, बल्कि आगामी आदेश तक यात्रियों को इन ट्रेनों की सुविधा मिलती रहेगी।
जिन ट्रेनों का विस्तार किया गया है, उनमें 02905/02906 ओखा- हावड़ा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शामिल है। पहले यह ट्रेन दो जुलाई तक चलने वाली थी। इसी इसके अलावा 02887/ 02888 विशाखापत्तनम - निजामुद्दीन स्पेशल, 02857/02858 विशाखापत्तनम- कुर्ला साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, 08477/ 0878 पुरी- योगनगर ऋषिकेश स्पेशल ट्रेन, 02866/ 02865 पुरी- कुर्ला साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शामिल है।
इसके अलावा 02880/ 02879 भुवनेश्वर- कुर्ला द्वि- साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 02827/02828 पुरी- सूरत स्पेशल ट्रेन का भी विस्तार किया गया है। यह ट्रेन चार जुलाई तक चलने वाली थी। रेलवे के धीरे- धीरे ट्रेनों को आगामी आदेश तक चलाने के इस निर्णय से माना जा सकता है कि अब बहुत जल्द सभी ट्रेनों को पहले की तरह नियमित कर सकती है। हालांकि इस बीच सबसे महत्वपूर्ण कोविड-19 को लेकर जारी गाइड-लाइन लागू रहेगी।
इसमें यात्रियों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। सैनिटाइजर भी साथ रखना पड़ेगा। इसके अतिरिक्त आरक्षण कराकर ही यात्रा करनी होगी। हर स्टेश्ान में इसे लेकर सख्ती बरती जा रही है। टीटीई को टिकट जांच के साथ- साथ कोविड-19 के नियमों का पालन कराने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं। जोनल स्टेशन में मुख्य द्वार पर ही टिकट जांच कर्मचारी यात्रियों की जांच करते हैं। अन्य प्रमुख स्टेशनों में यही व्यवस्था की गई है। ताकि यात्री उल्लंघन न कर सकें और संक्रमण का खतरा न रहे।