बिलासपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। अनूपपुर के यात्रा पास कार्यालय में अपनी जगह पर बाहरी महिला से काम कराने वाले क्लर्क के खिलाफ रेलवे ने निलंबन की कार्रवाई की है। इसके अलावा रेलवे क्वार्टर में बनाई गई इडली-दोसा की दुकान को हटाया गया है। बिजली चोरी के मामले में भी जुर्माने किया गया है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की विजिलेंस टीम की अनुशंसा पर यह कार्रवाई की गई है। सोमवार को विजिलेंस टीम ने दबिश देकर इस लापरवाही को उजागर किया था। अनूपपुर स्टेशन के सामने यात्रा पास कार्यालय है। जहां लक्ष्मण राव क्लर्क के पद पर पदस्थ था। वह कार्यालय में खुद काम करने के बजाय बाहरी महिला को रखा था। इसके बदले में पांच हजार रुपये महीना वेतन देता था। छापामार कार्रवाई के दौरान क्लर्क मुख्यालय में नहीं था। लिहाजा कार्यालय को सील कर दिया गया। उसके खिलाफ दूसरी शिकायत भी सही निकली। वह रेलवे क्वार्टर के एक हिस्से को बढ़ाकर इडली-दोसा की दुकान चलाता था। इसके अलावा दुकान में चोरी की बिजली जलाई जा रही थी। टीम जांच के बाद मंगलवार को बिलासपुर लौटी। इसके बाद रिपोर्ट तैयार कर निलंबन की कार्रवाई की अनुशंसा की।
कार्रवाई से मचा हड़कंप
यात्रा पास क्लर्क लक्ष्मण राव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर कांग्रेस का केंद्रीय पदाधिकारी है। विजिलेंस की जांच और निलंबन की कार्रवाई से रेलवे में हड़कंप मचा हुआ है। टीम की पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि कुछ कर्मचारियों द्वारा इस पर आपत्ति भी जताई गई थी। लेकिन खुद को मान्यता प्राप्त यूनियन का बड़ा पदाधिकारी होने की बात कहता था। शिकायत उच्च स्तर पर होने के कारण रेल प्रशासन हरकत में आया है।